देहरादून में रजत जयंती समारोह के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को देखते हुए FRI परिसर में सुरक्षा व्यवस्थाएं कड़ी कर दी गई हैं। बैग और छाता लाने पर रोक लगाई गई है। पुलिस ने दो चरणों में जांच की व्यवस्था की है।
PM Modi Dehradun Visit: देहरादून यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह कार्यक्रम वन अनुसंधान संस्थान (FRI) परिसर में आयोजित होगा। प्रधानमंत्री के स्वागत, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे, जिसके लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।
सुरक्षा इंतजाम कड़े
कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक न हो, इसके लिए पुलिस, एसपीजी और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मिलकर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं। हर आने-जाने वाले व्यक्ति की सघन तलाशी होगी। सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि पूरे स्थल को हाई-सिक्योरिटी जोन में बदल दिया गया है।
कार्यक्रम स्थल पर बैग, झोला, पानी की बोतल, लाइटर, ज्वलनशील पदार्थ, छाता और किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। यह निर्णय सुरक्षा कारणों से लिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे सामान लाने वाले किसी भी व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश नहीं मिलेगा।
बैग और छाता ले जाने पर रोक
पुलिस की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार कार्यक्रम में शामिल होने वाले किसी भी व्यक्ति को अपने साथ बैग या छाता लाने की अनुमति नहीं होगी। यह रोक इसलिए लगाई गई है क्योंकि ऐसे सामानों में किसी भी तरह की अवांछित वस्तु छिपाई जा सकती है। इसलिए प्रशासन ने जनता से आग्रह किया है कि वे कार्यक्रम स्थल पर केवल आवश्यक वस्तुएं ही ले जाएं और सुरक्षा में सहयोग करें।
पुलिस की अपील
पुलिस विभाग ने आम जनता से यह अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान संयम बनाए रखें। किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित वस्तु कार्यक्रम स्थल के अंदर लाने का प्रयास न करें। यदि किसी व्यक्ति के पास ऐसी वस्तु मिली, तो उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
दो चरणों में तलाशी प्रक्रिया

कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए दो मुख्य गेट निर्धारित किए गए हैं। दोनों गेटों पर सुरक्षा जांच की अलग-अलग व्यवस्था होगी। पहले चरण में प्रारंभिक जांच की जाएगी और दूसरे चरण में मेटल डिटेक्टर के माध्यम से गहन तलाशी की जाएगी। इसका उद्देश्य है कि किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या गतिविधि को पूरी तरह रोका जा सके।
सुबह चार बजे से पुलिस सतर्क
कार्यक्रम के दिन पुलिस सुबह चार बजे से ही ड्यूटी पर सक्रिय हो जाएगी। यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा क्योंकि गढ़वाल, रुड़की, हरिद्वार और विकासनगर समेत कई जगहों से बसों के माध्यम से लोग पहुंचेंगे। इसमें भीड़ अधिक होने की संभावना है। यातायात पुलिस ने रूट प्लान के लिए पहले से ही कई स्थानों पर दिशानिर्देश और संकेतक लगा दिए हैं।
इसके अलावा FRI और IMA के आस-पास तैनात पुलिसकर्मियों को कार्यक्रम शुरू होने से तीन घंटे पहले ही अपनी पोस्ट पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
प्रधानमंत्री का पूरा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 11:05 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर द्वारा 11:30 पर इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) लाए जाएंगे। IMA से वे सड़क मार्ग के जरिए 11:45 बजे FRI कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
कार्यक्रम के दौरान वे संबोधन देंगे और उद्योग विभाग द्वारा लगाई गई विभिन्न प्रदर्शनी को देखने के बाद 1:30 बजे कार्यक्रम से IMA वापस लौटेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा जौलीग्रांट एयरपोर्ट जाएंगे और लगभग 2:05 पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
120 लोक कलाकार करेंगे स्वागत
प्रधानमंत्री का स्वागत परंपरागत सांस्कृतिक अंदाज में होगा। IMA हेलीपैड से FRI समारोह स्थल तक के मार्ग में छह स्थानों पर गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी लोक कलाकारों के दल मौजूद रहेंगे। इन दलों में कुल 120 कलाकार शामिल होंगे।
ये कलाकार पारंपरिक परिधानों में सजे हुए ढोल-दमाऊ, रणसिंघा और छोलिया नृत्य की प्रस्तुति के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन पर पुष्पवर्षा भी की जाएगी। यह प्रस्तुति राज्य की विविध लोक परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत की सुंदर झलक दर्शाएगी।












