Pune

रिद्धि डोगरा ने बोटॉक्स कराने वाली एक्ट्रेसेस पर किया बड़ा खुलासा, कहा- 'नेचुरल लुक से ही मिलता है असली काम'

रिद्धि डोगरा ने बोटॉक्स कराने वाली एक्ट्रेसेस पर किया बड़ा खुलासा, कहा- 'नेचुरल लुक से ही मिलता है असली काम'

छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का लोहा मनवाने वाली रिद्धि डोगरा ने हाल ही में बोटॉक्स और सर्जरी करवाने वाली एक्ट्रेसेस को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

एंटरटेनमेंट: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में इन दिनों खूबसूरती की परिभाषा काफी बदल चुकी है। कैमरे के सामने जवां और परफेक्ट दिखने के लिए अक्सर एक्ट्रेसेस बोटॉक्स, फिलर और सर्जरी का सहारा लेती नजर आती हैं। हालांकि, इसका नुकसान उन्हें धीरे-धीरे महसूस होने लगा है। अब कई बार ऐसा देखा जा रहा है कि मेकर्स ऐसे चेहरों को काम देने से बच रहे हैं, जो आर्टिफिशियल लगते हैं या एक जैसे दिखाई देते हैं।

इसी मुद्दे पर छोटे पर्दे से लेकर वेब सीरीज तक अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने एक बड़ा खुलासा किया है। रिद्धि हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े किस्से बताए, बल्कि इंडस्ट्री में बढ़ती बोटॉक्स ट्रेंड को लेकर भी खुलकर बात की।

रिद्धि डोगरा को क्यों अचानक मिला था काम?

पॉडकास्ट के दौरान हर्ष लिंबाचिया ने कहा, मुझे आजकल की एक ही प्रॉब्लम लगती है कि सर्जरी और बोटॉक्स के बाद सभी लड़कियां एक जैसी दिखने लगी हैं।" इस बात पर रिद्धि ने मुस्कुराते हुए हामी भरी और इसके बाद उन्होंने एक मजेदार लेकिन इंडस्ट्री की हकीकत दिखाने वाला किस्सा सुनाया। रिद्धि ने बताया, मैं एक शूटिंग में व्यस्त थी, 'असुर' की शूटिंग के दौरान मनाली में थी। तभी अचानक मुझे एक कॉल आया कि 'रिद्धि, ये अर्जेंट है।' 

मैंने पूछा- ऐसा क्या हो गया? तो सामने से जवाब आया कि जिस एक्ट्रेस को रोल के लिए साइन किया था, वो और बाकी की बाकी एक्ट्रेसेस सब एक जैसी लग रही हैं। सबके लिप्स बड़े-बड़े, चेहरे में बोटॉक्स... हमें कोई नैचुरल फेस चाहिए। इसलिए अपनी प्रोफाइल भेजो। रिद्धि कहती हैं, मुझे ये सुनकर बड़ा अजीब लगा। मैंने अपनी बाकी फ्रेंड्स को भी सलाह दी कि अगर अच्छा काम चाहिए तो सर्जरी या बोटॉक्स से दूर रहना चाहिए।

नेचुरल लुक की वापसी?

रिद्धि डोगरा के इस बयान से साफ जाहिर होता है कि अब इंडस्ट्री में भी धीरे-धीरे नेचुरल लुक्स की डिमांड फिर से लौट रही है। मेकर्स को स्क्रीन पर वैरायटी चाहिए, हर किरदार के लिए अलग-अलग चेहरे चाहिए। जब एक जैसे लुक वाली एक्ट्रेसेस सामने आती हैं तो किरदारों की पहचान और दर्शकों के बीच उनका कनेक्शन कमजोर हो जाता है। इसी वजह से रिद्धि डोगरा जैसी एक्ट्रेसेस, जिन्होंने अब तक अपनी नेचुरल खूबसूरती को बरकरार रखा है, उन्हें तवज्जो दी जा रही है।

रिद्धि का कहना है कि अब कम उम्र में भी लड़कियां चेहरे पर एक्सपेरिमेंट करने लगी हैं। उन्हें लगता है कि बोटॉक्स या सर्जरी से उनका करियर लंबा चलेगा, लेकिन असल में होता उल्टा है। एक बार चेहरा खराब हुआ तो फिर नेचुरल एक्सप्रेशन भी छिन जाते हैं। यही वजह है कि अब मेकर्स ऐसे चेहरों को दोबारा नहीं लेना चाहते जो कैमरे पर एक जैसे दिखते हों।

रिद्धि ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि मैं नेचुरल हूं और इसी वजह से मुझे लगातार अच्छे रोल्स मिल रहे हैं। मेकर्स भी अब पहचानते हैं कि फेस वैल्यू सिर्फ परफेक्ट स्किन नहीं, बल्कि यूनिक एक्सप्रेशन और नैचुरल लुक से आती है।

रिद्धि डोगरा का करियर और नेचुरल ब्यूटी का महत्व

रिद्धि डोगरा लंबे वक्त से टीवी और वेब सीरीज की दुनिया में एक्टिव हैं। 'मर्यादा- लेकिन कब तक', 'असुर', 'लक्ष्मी', 'जेलर' जैसी फिल्मों और शोज से उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। खास बात ये है कि उन्होंने कभी भी अपनी नेचुरल ब्यूटी के साथ कोई समझौता नहीं किया। आज जब बॉलीवुड और टीवी में एक जैसी दिखने वाली एक्ट्रेसेस को रिजेक्ट किया जा रहा है, तब रिद्धि जैसी एक्ट्रेसेस को नेचुरल खूबसूरती के दम पर लगातार अच्छे और मजबूत किरदार मिल रहे हैं।

Leave a comment