ग्लोबल सुपर लीग 2025 में गुयाना अमेजन वॉरियर्स और होबार्ट हरिकेन्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए होबार्ट हरिकेन्स ने 125 रन बनाए।
स्पोर्ट्स न्यूज़: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने ग्लोबल सुपर लीग 2025 (Global Super League 2025) में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींच लिया है। गुयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) की ओर से खेलते हुए हेटमायर ने सिर्फ 10 गेंदों में 39 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। खास बात यह रही कि उन्होंने एक ही ओवर में 5 छक्के जड़ते हुए 32 रन बटोरे।
यह मुकाबला गुयाना अमेजन वॉरियर्स और होबार्ट हैरिकेन्स (Hobart Hurricanes) के बीच खेला गया, जिसमें गुयाना की टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। होबार्ट हैरिकेन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 125 रन बनाए, जिसे गुयाना ने 16.3 ओवर में हासिल कर लिया।
फैबियन एलेन के एक ओवर में बरसे 5 छक्के
मैच का सबसे रोमांचक पल तब आया जब 10वें ओवर में फैबियन एलेन गेंदबाजी करने आए और उनके सामने शिमरोन हेटमायर खड़े थे। हेटमायर ने इस ओवर की पहली चार गेंदों पर लगातार चार छक्के जड़ दिए। इसके बाद पांचवीं गेंद पर 2 रन लिए और ओवर की आखिरी गेंद पर एक और शानदार छक्का लगाकर ओवर में कुल 32 रन बटोरे।
यह प्रदर्शन दर्शकों के लिए किसी तूफान से कम नहीं था। हेटमायर ने इस ओवर के दम पर मैच की दिशा पूरी तरह बदल दी और गुयाना को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया।
शिमरोन हेटमायर की तूफानी पारी
हेटमायर ने महज 10 गेंदों में 39 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 1 चौका शामिल रहा। उनकी स्ट्राइक रेट रही 390। हेटमायर की इस धमाकेदार पारी के दम पर गुयाना की टीम ने लक्ष्य का पीछा आसानी से किया। उनकी पारी में खास बात ये थी कि उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और विपक्षी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।
गुयाना अमेजन वॉरियर्स के अन्य बल्लेबाजों में मोईन अली ने 30 रन की अहम पारी खेली। इसके अलावा गुडाकेश मोती ने 13 गेंदों में 19 रन बनाए। इन पारियों के दम पर गुयाना ने मुकाबला सिर्फ 16.3 ओवर में ही समाप्त कर दिया।
होबार्ट हैरिकेन्स का खराब प्रदर्शन
इससे पहले होबार्ट हैरिकेन्स की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। पूरी टीम 16.1 ओवर में सिर्फ 125 रन पर सिमट गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा 28 रन फैबियन एलेन ने बनाए। उनके अलावा बेन मैकडरमोट, निखिल चौधरी और मोहम्मद नबी ने 21-21 रन का योगदान दिया। लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिसकी वजह से टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही।
गुयाना की ओर से गुडाकेश मोती ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए और गेंदबाजी में कसी हुई लाइन-लेंथ के साथ बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। बल्लेबाजी में भी उन्होंने 19 रन जोड़कर टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच का संक्षिप्त स्कोरकार्ड
- होबार्ट हैरिकेन्स: 125 रन (16.1 ओवर)
- फैबियन एलेन - 28 रन
- बेन मैकडरमोट - 21 रन
- निखिल चौधरी - 21 रन
- मोहम्मद नबी - 21 रन
- गुडाकेश मोती - 3 विकेट
- गुयाना अमेजन वॉरियर्स: 126/6 (16.3 ओवर)
- शिमरोन हेटमायर - 39 रन (10 गेंद, 6 छक्के)
- मोईन अली - 30 रन
- गुडाकेश मोती - 19 रन (13 गेंद)