Columbus

संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के बाद BJP का ऐलान: 10 से 14 अगस्त तक निकलेगी तिरंगा यात्रा

संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के बाद BJP का ऐलान: 10 से 14 अगस्त तक निकलेगी तिरंगा यात्रा

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद BJP 10 से 14 अगस्त तक देशभर में तिरंगा यात्रा निकालेगी। हर मंडल में यात्रा, शहीदों का सम्मान, स्वच्छता अभियान और विभाजन विभीषिका दिवस पर मौन जुलूस होगा।

Tiranga Yatra: भारत की राजनीतिक और सैन्य रणनीति में हाल ही में आए बदलावों के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बार फिर राष्ट्रप्रेम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मैदान में है। 10 से 14 अगस्त 2025 तक देश के प्रत्येक मंडल में ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली जाएगी। यह कदम ऑपरेशन सिंदूर की संसद में चर्चा के बाद लिया गया है, जो भारत की सैन्य सफलता और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक रणनीति का प्रतीक बन चुका है।

ऑपरेशन सिंदूर: जब भारत ने दिखाया निर्णायक पराक्रम

6-7 मई की रात भारतीय सेना ने एक सटीक और गुप्त अभियान 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। इस हमले में करीब 100 आतंकियों की मौत की पुष्टि हुई, और इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया। इस कार्रवाई के बाद 10 मई को दोनों देशों में सीजफायर हुआ। लेकिन भारत की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया कि अब पाकिस्तान से बातचीत केवल पीओके और आतंकवाद के मुद्दे पर होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिए गए भाषण ने इस रुख को और स्पष्टता दी।

संसद से सड़क तक: BJP का राष्ट्रभक्ति अभियान

ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में हुई चर्चा के बाद BJP ने इसे आम जनता तक ले जाने की योजना बनाई है। पार्टी ने 10 से 14 अगस्त के बीच देशव्यापी ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन करने की घोषणा की है।

इस यात्रा का उद्देश्य:

  • ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी और सफलता को आम जनता तक पहुंचाना
  • देश के शहीदों, सैनिकों और बलिदानी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि
  • राष्ट्रीय एकता, अखंडता और गौरव का प्रचार

हर मंडल में निकलेगी तिरंगा यात्रा

BJP ने देश के हर मंडल स्तर पर तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। इस यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी और वरिष्ठ नेताओं के संसद में दिए गए भाषणों के अंशों का प्रचार-प्रसार होगा।

साथ ही:

  • 13 से 15 अगस्त तक "हर घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत सभी घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने का आग्रह
  • स्वतंत्रता सेनानियों और युद्ध स्मारकों पर स्वच्छता अभियान
  • भारतीय सेना के हथियारों और उपकरणों की झांकियां
  • प्लेकार्ड के माध्यम से सैनिकों और बलिदानों का सम्मान

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मौन जुलूस

14 अगस्त को BJP ने ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में चिन्हित किया है। इस दिन देशभर में मौन जुलूस निकालकर विभाजन की त्रासदी और उससे जुड़े बलिदानों को याद किया जाएगा। BJP के अनुसार, यह स्मृति दिवस एक सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय संवाद का माध्यम बनेगा, जिससे नई पीढ़ी अपने अतीत को जान सके।

राष्ट्रव्यापी संयोजन: सुनील बंसल को मिली कमान

इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के संचालन हेतु BJP ने महासचिव सुनील बंसल को राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया है। प्रत्येक प्रदेश में एक संयोजक और तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई है जो आयोजन की रूपरेखा, प्रबंधन और संप्रेषण की जिम्मेदारी संभालेगी।

संसद में सरकार की आक्रामक रणनीति

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान सरकार ने रक्षात्मक के बजाय आक्रामक रणनीति अपनाई। प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने विपक्ष के सवालों का मजबूती से जवाब दिया। विपक्ष की ओर से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, गौरव गोगोई और राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने सवाल उठाए। परंतु BJP ने यह स्पष्ट किया कि राष्ट्रहित में की गई सैन्य कार्रवाई पर कोई माफ़ी नहीं होगी।

Leave a comment