टाटा ग्रुप की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने जून 2025 में समाप्त पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी ने 5,090 नए कर्मचारियों की भर्ती की है, जिससे कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 6,13,000 के पार पहुंच गई है।
TCS के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि टैलेंट डेवलेपमेंट कंपनी की रणनीति का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने बताया कि इस तिमाही में कर्मचारियों ने मिलकर 1.5 करोड़ घंटे उभरती तकनीकों में ट्रेनिंग ली, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रमुख रहा।
AI स्किल्स से लैस हुए 1.14 लाख कर्मचारी
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब TCS के पास 1,14,000 से ज्यादा ऐसे कर्मचारी हैं जिन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में उच्च स्तर की विशेषज्ञता प्राप्त है। यह आंकड़ा देश की किसी भी आईटी कंपनी में AI स्किल्स रखने वाले कर्मचारियों में सबसे अधिक माना जा रहा है।
TCS का फोकस अब इस स्किल बेस को अपने ग्लोबल क्लाइंट्स के लिए बदलाव की अगुवाई में इस्तेमाल करने का है। कंपनी का मानना है कि अगले कुछ सालों में AI सर्विसेस, ऑटोमेशन और क्लाउड ट्रांसफॉर्मेशन जैसे सेगमेंट ही ग्रोथ का बड़ा जरिया बनेंगे।
तिमाही नतीजों में मुनाफे की छलांग, लेकिन रेवेन्यू में हल्की गिरावट
अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय आंकड़े देखें तो कंपनी का शुद्ध मुनाफा 4.4 फीसदी बढ़कर 12,760 करोड़ रुपये पहुंच गया है। पिछली यानी मार्च 2025 तिमाही में यह 12,224 करोड़ रुपये था। हालांकि रेवेन्यू के मोर्चे पर थोड़ी कमजोरी दिखी है। तिमाही आधार पर कंपनी की कुल आय 1.6 फीसदी घटकर 63,437 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछली तिमाही में यह 64,479 करोड़ रुपये थी।
आईटी सेक्टर के जानकारों का कहना है कि वैश्विक मंदी और कुछ विदेशी मार्केट्स में मांग की सुस्ती के कारण रेवेन्यू में यह हल्की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि कंपनी का मार्जिन स्थिर बना हुआ है, जिससे मुनाफे पर सकारात्मक असर पड़ा है।
शेयरहोल्डर्स को मिला तोहफा, 11 रुपये का डिविडेंड घोषित
TCS ने तिमाही नतीजों के साथ ही अंतरिम डिविडेंड का भी एलान किया है। कंपनी ने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 11 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया है। कंपनी के अनुसार, यह डिविडेंड 4 अगस्त 2025 को पात्र शेयरधारकों को मिलेगा।
डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई 2025 तय की गई है। इसका मतलब यह हुआ कि 16 जुलाई तक जिन निवेशकों के पास TCS के शेयर होंगे, वे इस लाभांश के पात्र होंगे।
AI पर फोकस के साथ आगे बढ़ रही कंपनी
TCS के ताजा आंकड़ों से साफ है कि कंपनी का फोकस आने वाले वर्षों में उभरती तकनीकों खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड, डेटा एनालिटिक्स और ऑटोमेशन पर बना रहेगा। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को इन क्षेत्रों में निपुण बनाने के लिए बड़े पैमाने पर इन्वेस्टमेंट किया है।
यह पहली बार है जब किसी भारतीय आईटी कंपनी ने इतने बड़े पैमाने पर AI स्किल्स से लैस वर्कफोर्स तैयार किया है। कंपनी का मानना है कि इस स्किल सेट के जरिए वह ना सिर्फ मौजूदा क्लाइंट्स की जरूरतें पूरी करेगी, बल्कि नए बिजनेस के अवसर भी तलाशेगी।
भविष्य की तैयारियों में जुटा TCS
इस तिमाही में जो हायरिंग हुई है, वह भी साफ दिखाती है कि TCS नए प्रोजेक्ट्स और क्लाइंट डिमांड को लेकर तैयारियां कर रही है। कंपनी की ह्यूमन रिसोर्स टीम फिलहाल AI, क्लाउड और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन से जुड़े क्षेत्रों में और टैलेंट लाने की दिशा में काम कर रही है।
TCS ने यह भी बताया कि कंपनी इंटरनल ट्रेनिंग, कोडिंग बूटकैम्प्स और ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म्स के जरिए कर्मचारियों को लगातार अपस्किल कर रही है। इसका असर कंपनी की डिलीवरी कैपेसिटी और ग्लोबल एक्सपेंशन में भी दिख रहा है।