Amazon Now Launch: तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए अमेजन ने अपनी नई क्विक कॉमर्स सर्विस 'Amazon Now' लॉन्च की है, जो Zepto, Instamart, Swiggy और Blinkit जैसे दिग्गज प्लेटफॉर्म्स को सीधी टक्कर देगी।
दिल्ली में क्विक कॉमर्स का मुकाबला और तेज हो गया है। Amazon India ने अपनी अल्ट्रा-फास्ट डिलीवरी सर्विस "Amazon Now" को राजधानी दिल्ली में लॉन्च कर दिया है। इस सर्विस के तहत ग्राहकों को अब सिर्फ 10 मिनट में जरूरी सामान घर बैठे मिल जाएगा।
इससे पहले यह सर्विस बेंगलुरु में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई थी, जिसे सफलता के बाद अब दिल्ली में भी रोल आउट किया गया है। Amazon Now की एंट्री से Zepto, Blinkit, Swiggy Instamart और BigBasket जैसी क्विक कॉमर्स कंपनियों को सीधे चुनौती मिल गई है।
पश्चिमी दिल्ली से हुई शुरुआत
Amazon Now की शुरुआत दिल्ली के पश्चिमी हिस्से से की गई है। कंपनी की योजना है कि जल्द ही यह सर्विस पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में फैला दी जाए। Amazon India के ऑपरेशंस वाइस प्रेसिडेंट अभिनव सिंह ने बताया कि दिल्ली के कई हिस्सों में यह सर्विस शुरू हो चुकी है और अब कंपनी तेजी से अपना नेटवर्क बढ़ा रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में Amazon Now को देश के दूसरे बड़े शहरों में भी शुरू किया जाएगा, ताकि ग्राहक तेजी से जरूरी सामान पा सकें।
10 मिनट में डिलीवरी का दावा
Amazon Now के जरिए कंपनी अपने ग्राहकों को 10 मिनट के अंदर ग्रॉसरी, डेयरी, फ्रोजन फूड्स, स्नैक्स, पर्सनल केयर, होम केयर और दूसरे फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) की डिलीवरी करने का वादा कर रही है।
अब तक Amazon पर ऑर्डर करने पर एक या दो दिन में सामान पहुंचता था, लेकिन Amazon Now क्विक डिलीवरी के उस सेगमेंट में उतर चुका है, जहां Zepto और Blinkit पहले से बाज़ी मार चुके हैं।
दिल्ली में Amazon Now के आने से कौन-कौन होंगे प्रभावित
Zepto, Blinkit और Swiggy Instamart जैसे प्लेटफॉर्म पहले से ही दिल्ली-एनसीआर में 10 से 15 मिनट की डिलीवरी का वादा कर रहे हैं। Zepto ने हाल ही में 5 मिनट में डिलीवरी का लक्ष्य भी रखा है। ऐसे में Amazon Now की एंट्री इन सभी कंपनियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकती है।
इन कंपनियों ने डार्क स्टोर यानी छोटे-छोटे वेयरहाउस खोलकर अपने डिलीवरी नेटवर्क को मजबूत किया है। अमेजन ने भी इसी रणनीति पर काम करना शुरू किया है।
2000 करोड़ डॉलर का निवेश, डार्क स्टोर्स पर फोकस
Amazon ने भारत में अपनी डिलीवरी सर्विस को मजबूत करने के लिए जून 2025 में 2000 करोड़ डॉलर के निवेश का ऐलान किया था। इस निवेश का बड़ा हिस्सा डार्क स्टोर्स और टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने में लगाया जा रहा है।
डार्क स्टोर्स को शहरों के भीतर खोला जा रहा है, ताकि ऑर्डर मिलने के तुरंत बाद सामान निकाला जाए और 10 मिनट के अंदर ग्राहक तक पहुंचाया जा सके।
ग्राहकों को कैसे फायदा मिलेगा
Amazon Now का फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जो तत्काल ग्रॉसरी या घरेलू सामान की जरूरत में रहते हैं। सुबह का नाश्ता खत्म हो गया, शाम को चाय के लिए दूध की कमी हो गई या कोई अचानक मेहमान आ जाए इन सभी मौकों पर 10 मिनट में डिलीवरी ग्राहकों की बड़ी मुश्किल आसान करेगी।
साथ ही, Amazon के प्राइम मेंबर्स को उम्मीद है कि उन्हें पहले से मिलने वाली तेज डिलीवरी सुविधा अब और बेहतर मिलेगी।
बाजार में बढ़ेगा मुकाबला
क्विक कॉमर्स सेगमेंट में Amazon Now की एंट्री के बाद Zepto, Blinkit, Instamart जैसी कंपनियों पर दबाव बढ़ेगा कि वे अपनी सर्विस को और बेहतर बनाएं। साथ ही, कीमतों, डिलीवरी टाइम और प्रोडक्ट की उपलब्धता को लेकर प्रतिस्पर्धा और तेज होगी।
विशेषज्ञों के मुताबिक, क्विक कॉमर्स सेगमेंट अब सिर्फ किराने तक सीमित नहीं रहेगा। आने वाले दिनों में इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मेसी, गिफ्ट्स और कपड़ों तक में भी क्विक डिलीवरी का ट्रेंड बढ़ सकता है।
दिल्ली के बाद कहां पहुंचेगा Amazon Now
बेंगलुरु और दिल्ली के बाद Amazon Now को मुंबई, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद जैसे महानगरों में लॉन्च करने की योजना है।
कंपनी की ओर से फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, डार्क स्टोर्स और डिलीवरी नेटवर्क के विस्तार की तैयारियां जोरों पर हैं।