Pune

ट्रंप का बड़ा फैसला: कनाडा पर 35% टैरिफ होगा लागू, जानें वजह

ट्रंप का बड़ा फैसला: कनाडा पर 35% टैरिफ होगा लागू, जानें वजह

डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त 2025 से कनाडाई उत्पादों पर 35% टैरिफ लगाने का ऐलान किया। उन्होंने इसकी वजह फेंटानिल संकट और व्यापार घाटा बताया।

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से आने वाले सभी उत्पादों पर 1 अगस्त 2025 से 35% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप ने इस कदम की वजह कनाडा की ओर से फेंटानिल जैसे खतरनाक ड्रग्स की सप्लाई रोकने में नाकामी और अमेरिका को हो रहे भारी व्यापार घाटे को बताया है। उन्होंने कनाडा की डेयरी नीतियों की भी कड़ी आलोचना की और चेतावनी दी कि यदि कनाडा जवाबी कार्रवाई करता है, तो अमेरिका टैक्स और बढ़ा देगा। ट्रंप ने कनाडाई कंपनियों को अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने का न्योता भी दिया है।

कनाडा से आयात पर भारी टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक बड़ा और असरदार फैसला लिया है। उन्होंने कनाडा से आने वाले सभी उत्पादों पर 35% का टैरिफ यानी आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है। यह नया शुल्क 1 अगस्त 2025 से लागू होगा और हर तरह के कनाडाई उत्पाद पर समान रूप से लागू रहेगा।

ट्रंप ने इस फैसले के पीछे दो बड़ी वजहें बताईं – पहला, फेंटानिल जैसे खतरनाक ड्रग्स की अमेरिका में लगातार हो रही सप्लाई, और दूसरा, अमेरिका को कनाडा के साथ व्यापार में हो रहा भारी घाटा।

फेंटानिल संकट: ट्रंप ने कनाडा को ठहराया जिम्मेदार

अपने आधिकारिक पत्र में ट्रंप ने साफ तौर पर कहा कि कनाडा अमेरिका में फेंटानिल जैसे खतरनाक ड्रग्स की तस्करी को रोकने में असफल रहा है। उन्होंने लिखा, “जैसा कि आप जानते हैं, अमेरिका ने पहले भी टैरिफ इसलिए लगाए थे ताकि देश में फैलते फेंटानिल संकट को नियंत्रित किया जा सके। यह संकट आंशिक रूप से कनाडा की असफलता के कारण और भी बढ़ा है।”

फेंटानिल एक अत्यंत घातक सिंथेटिक ड्रग है, जो अमेरिका में ओवरडोज़ मौतों का मुख्य कारण बन चुका है। ट्रंप ने इस संकट को राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ते हुए कहा कि अब अमेरिका को अपनी जनता की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को प्राथमिकता देनी होगी।

ट्रंप की सख्त चेतावनी: Transshipment पर भी लगेगा टैरिफ

ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर कोई कनाडाई कंपनी इस टैरिफ से बचने के लिए अपने उत्पादों को किसी तीसरे देश के जरिए अमेरिका भेजने की कोशिश करती है, तो उन पर भी 35% टैरिफ लगाया जाएगा। यह प्रक्रिया जिसे व्यापारिक भाषा में transshipment कहा जाता है, उस पर सख्त नजर रखी जाएगी ताकि कोई कंपनी टैक्स चोरी न कर सके।

जवाबी कार्रवाई पर और बढ़ेगा टैक्स

अपने पत्र में ट्रंप ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अगर कनाडा इस फैसले के जवाब में अपने उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाता है, तो अमेरिका भी पलटवार करेगा। उन्होंने लिखा, “अगर आप किसी कारणवश टैरिफ बढ़ाते हैं, तो जितना प्रतिशत आप बढ़ाएंगे, उतना हम 35% में जोड़ देंगे।”

कनाडा की डेयरी नीतियों पर ट्रंप का हमला

ट्रंप ने कनाडा की डेयरी पॉलिसी को अनुचित और भेदभावपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि कनाडा अमेरिकी डेयरी किसानों के उत्पादों पर 400% तक का टैरिफ लगाता है। साथ ही, अमेरिकी किसानों को अपने उत्पाद कनाडा में बेचने की पूरी छूट भी नहीं मिलती। उन्होंने लिखा, “कनाडा हमारे डेयरी किसानों पर अभूतपूर्व टैक्स लगाता है। वह भी तब जब हमारे किसानों को वहां उत्पाद बेचने की इजाजत ही नहीं मिलती।”

कनाडाई कंपनियों को अमेरिका में कारोबार का न्योता

जहां एक तरफ ट्रंप ने कनाडा के खिलाफ सख्ती दिखाई, वहीं दूसरी ओर उन्होंने कनाडा की कंपनियों को अमेरिका में कारोबार शुरू करने का न्योता भी दिया। उन्होंने कहा कि यदि कोई कनाडाई कंपनी अमेरिका में आकर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाना चाहे, तो उसे सभी मंजूरी कुछ ही हफ्तों में मिल जाएंगी।

उन्होंने लिखा, “हम व्यवसाय करने की इच्छुक कंपनियों को तेज, पेशेवर और पारदर्शी प्रक्रिया के जरिए मंजूरी देंगे। अमेरिका में निवेश करने वाले उद्यमियों का स्वागत किया जाएगा।”

Leave a comment