कौशांबी की चायल सीट से विधायक पूजा पाल ने अखिलेश यादव को पत्र लिखकर हत्या की आशंका जताई। कहा, हत्या होने पर सपा और अखिलेश को जिम्मेदार माना जाए।
Lucknow: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की चायल सीट से विधायक पूजा पाल ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने साफ कहा है कि अगर उनकी हत्या होती है तो इसके लिए समाजवादी पार्टी और खुद अखिलेश यादव जिम्मेदार होंगे। यह पत्र प्रदेश की सियासत में बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है।
चिट्ठी में जताई हत्या की आशंका
पूजा पाल ने अपने पत्र में लिखा है कि उन्होंने जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया है। उनके पति की हत्या के दोषियों को सजा मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि अब अगर उनकी हत्या भी होती है तो उन्हें कोई अफसोस नहीं होगा, लेकिन उसकी जिम्मेदारी सपा और अखिलेश यादव पर ही होगी।
अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप
पत्र के अंतिम हिस्से में पूजा पाल ने यह आरोप लगाया है कि अखिलेश यादव ने उन्हें बीच रास्ते में अपमानित करके छोड़ दिया। इस वजह से सपा के अपराधी समर्थकों का मनोबल बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह उनके पति की हत्या हुई थी, वैसे ही उनकी हत्या भी हो सकती है।
पूजा पाल का राजनीतिक सफर
पूजा पाल का नाम पहली बार तब सुर्खियों में आया जब उनके पति राजू पाल की 2005 में हत्या कर दी गई। राजू पाल बसपा विधायक थे और उनकी हत्या ने इलाहाबाद की राजनीति को हिला कर रख दिया था। इसके बाद पूजा पाल ने अपने पति के हत्यारों के खिलाफ आवाज उठाई और राजनीति में कदम रखा।
2005 में उपचुनाव लड़ा लेकिन हार गईं। 2007 और 2012 में इलाहाबाद शहर (पश्चिम) से बसपा के टिकट पर विधायक चुनी गईं। 2017 में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन 2022 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चायल विधानसभा सीट से जीत दर्ज की।
राजू पाल की हत्या के बाद पूजा पाल ने अतीक अहमद और उसके गुर्गों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। तभी से उन्हें 'अतीक गैंग से लोहा लेने वाली नेता' कहा जाने लगा। यह मामला लंबे समय तक यूपी की राजनीति में चर्चा का विषय बना रहा।