यूपी टी20 लीग में मेरठ मावेरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से एक बार फिर सबका दिल जीत लिया। लखनऊ फाल्कंस के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों पर ताबड़तोड़ 57 रन ठोके, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) इन दिनों UP T20 League 2025 में बल्ले से लगातार कमाल दिखा रहे हैं। एशिया कप 2025 से ठीक पहले उनकी धमाकेदार फॉर्म भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद सुखद खबर है। मेरठ मावेरिक्स की ओर से खेलते हुए रिंकू ने एक बार फिर अपने तूफानी अंदाज से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। उन्होंने लखनऊ फाल्कंस के खिलाफ सिर्फ 27 गेंदों में 57 रन की धुआंधार पारी खेली और टीम को 93 रन से बड़ी जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।
रिंकू सिंह का धमाका
मेरठ मावेरिक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शुरुआत में टीम ने कुछ जल्दी विकेट गंवा दिए और 73 रन तक 3 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। ऐसे मुश्किल हालात में कप्तान रिंकू सिंह मैदान पर उतरे। उन्होंने आते ही मैच का रुख बदल दिया। रिंकू ने केवल 27 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 211.11 रहा। इस दौरान उन्होंने लखनऊ फाल्कंस के सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी निशाने पर लिया और एक ओवर में 3 चौके जड़कर कुल 15 रन बटोरे।
रिंकू ने चौथे विकेट के लिए ऋतुराज शर्मा के साथ 94 रनों की शानदार साझेदारी की। ऋतुराज ने 37 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए और टीम की पारी को मजबूत आधार दिया। दोनों की बल्लेबाजी ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया और लखनऊ की गेंदबाजी पूरी तरह बेअसर नजर आई।
मेरठ का विशाल स्कोर, लखनऊ फाल्कंस की हार
निर्धारित 20 ओवर में मेरठ मावेरिक्स ने 233/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया। रिंकू की पारी और ऋतुराज की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम ने विपक्षी पर दबाव बना दिया। शुरुआती बल्लेबाज स्वस्तिक चिकार ने भी 55 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। 234 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ फाल्कंस की टीम 18.2 ओवर में सिर्फ 140 रन पर सिमट गई।
टीम के लिए समीर चौधरी ने 46 रन बनाए जबकि शोएब और मोहम्मद सैफ ने 20-20 रन जोड़ने की कोशिश की। लेकिन मेरठ के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं दिया। इस तरह मेरठ मावेरिक्स ने यह मुकाबला 93 रन से अपने नाम किया।