भारतीय अंडर-19 टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला चेम्सफोर्ड के काउंटी ग्राउंड में खेला जा रहा है।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही अंडर-19 यूथ टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के चेम्सफोर्ड के काउंटी ग्राउंड में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी से इस मैच में काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी टी-20 जैसा रुख अपनाया और केवल 14 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी यह छोटी पारी कुछ देर के लिए रोमांच जरूर लाई, लेकिन वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके।
वैभव सूर्यवंशी ने अपनाया आक्रामक अंदाज
वैभव सूर्यवंशी ने आते ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की। उन्होंने अपनी 14 गेंदों की पारी में 1 चौका और 2 लंबे छक्के जड़कर यह साफ कर दिया कि वह दबाव में खेलने वाले खिलाड़ी नहीं हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140 से भी ज्यादा का रहा। हालांकि टेस्ट क्रिकेट के फॉर्मेट में जहां संयम और धैर्य से खेलने की जरूरत होती है, वहां वैभव सूर्यवंशी ने आक्रामक शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा दिया।
पहले टेस्ट में भी वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वहां उन्होंने पहली पारी में 14 रन और दूसरी पारी में 56 रन बनाए थे। हालांकि इंग्लैंड दौरे पर अब तक उन्होंने अपने आक्रामक अंदाज से सभी को प्रभावित जरूर किया है।
इंग्लैंड दौरे पर अब तक शानदार रहा सूर्यवंशी का प्रदर्शन
वैभव सूर्यवंशी भले ही टेस्ट में लंबी पारी नहीं खेल पा रहे, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर उनकी बल्लेबाजी की आक्रामक शैली चर्चा का विषय रही है। यूथ वनडे सीरीज में उन्होंने 29 छक्के लगाए थे, जो उनकी ताकतवर हिटिंग को दर्शाता है। वहीं टेस्ट सीरीज में अब तक उन्होंने 3 छक्के लगाए हैं। इस पूरे दौरे में उन्होंने अभी तक तीन पारियों में 90 रन बनाए हैं, जिसमें टी-20 जैसा स्ट्राइक रेट साफ दिखाई देता है।
हालांकि टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से यह आंकड़ा कुछ खास नहीं कहा जाएगा। लेकिन वैभव सूर्यवंशी को इस सीरीज में एक और पारी खेलने का मौका मिलेगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वह वहां अपने प्रदर्शन में सुधार कर पाते हैं या नहीं।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 309 रन
अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 309 रन बनाए। इंग्लैंड के एकांश सिंह ने इस पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। उन्होंने 155 गेंदों में 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 117 रन बनाए। उनके अलावा थॉमस रेव ने भी उपयोगी अर्धशतकीय पारी खेली और 79 गेंदों पर 59 रन बनाए। वहीं जेम्स मिंटो ने भी 46 रनों का योगदान दिया।
भारत की ओर से गेंदबाजी में नमन पुष्पक सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 विकेट झटके। उनके अलावा आरएस अम्ब्रीश और आदित्य रावत ने 2-2 विकेट लिए। वैभव सूर्यवंशी जैसे बल्लेबाज से यह उम्मीद की जा रही थी कि वह टेस्ट फॉर्मेट के अनुसार ढलते हुए संयम से खेलेंगे, लेकिन उन्होंने यहां भी टी-20 जैसी बल्लेबाजी की।