Pune

विराट कोहली ने रचा इतिहास, बने वर्ल्ड क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 900+ रेटिंग हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी

विराट कोहली ने रचा इतिहास, बने वर्ल्ड क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 900+ रेटिंग हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर में एक ऐसा ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है, जिसे अब तक कोई भी क्रिकेटर छू नहीं सका था। कोहली ने साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था और इसके बाद मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया।

ICC Rankings 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन और निरंतरता के दम पर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा दिया है। आईसीसी (ICC) की ताजा रैंकिंग (16 जुलाई 2025) में विराट कोहली ने ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है, जिसे आज तक कोई भी क्रिकेटर हासिल नहीं कर सका था। 

विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट - टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में 900 से अधिक रेटिंग प्वाइंट हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

कोहली ने रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड

आईसीसी द्वारा जारी लेटेस्ट टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में विराट कोहली के रेटिंग प्वाइंट 909 हो गए हैं। इससे पहले उनके टी20 में रेटिंग प्वाइंट 897 थे। इस बढ़ोतरी के साथ विराट कोहली अब ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने अपने करियर में तीनों प्रारूपों में 900+ आईसीसी रेटिंग प्वाइंट का आंकड़ा पार किया है।

विराट कोहली के अब तक के ICC रेटिंग आंकड़े

  • टेस्ट क्रिकेट: 911 रेटिंग प्वाइंट (अधिकतम)
  • वनडे क्रिकेट: 937 रेटिंग प्वाइंट (अधिकतम)
  • टी20 इंटरनेशनल: 909 रेटिंग प्वाइंट (वर्तमान)

यह उपलब्धि विराट कोहली के करियर और उनकी कंसिस्टेंसी की सबसे बड़ी मिसाल है। वर्ल्ड क्रिकेट में अब तक कोई भी खिलाड़ी यह कारनामा नहीं कर सका था।

टी20 इंटरनेशनल में 900+ रेटिंग प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी

  • डेविड मलान (इंग्लैंड) - 919 अंक 
  • सूर्यकुमार यादव (भारत) - 912 अंक 
  • विराट कोहली (भारत) - 909 अंक 
  • आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) - 904 अंक 
  • बाबर आजम (पाकिस्तान) - 900 अंक 

कोहली का रिटायरमेंट के बाद भी रैंकिंग में दबदबा

विराट कोहली ने 2024 में टी20 इंटरनेशनल और मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बावजूद उनके नाम आईसीसी रैंकिंग में यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज हुआ, क्योंकि उनके प्रदर्शन के आंकड़ों और रेटिंग को रिटायरमेंट के बाद भी अपडेट किया जाता है। विराट कोहली का यह कारनामा बताता है कि उन्होंने हर फॉर्मेट में क्रिकेट को कितनी शिद्दत और निरंतरता के साथ खेला।

अब फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि विराट कोहली टीम इंडिया की जर्सी में अगली बार कब नजर आएंगे। कोहली अब केवल वनडे क्रिकेट में भारत के लिए उपलब्ध हैं। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ अगस्त में होने वाली वनडे सीरीज रद्द कर दी गई है। ऐसे में अब कोहली के एक्शन में लौटने की सबसे प्रबल संभावना अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज के दौरान मानी जा रही है। 

यह दौरा भारत के लिए वर्ल्ड कप 2027 की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है और इस दौरे में कोहली एक बार फिर बल्ले से जलवा बिखेरते नजर आ सकते हैं।

Leave a comment