रवि बोपारा (नाबाद 110) और इयान बेल (54) की तूफानी पारियों की बदौलत इंग्लैंड चैंपियंस ने डब्ल्यूसीएल 2025 के 13वें मुकाबले में इंडिया चैंपियंस को 23 रन से शिकस्त दी।
स्पोर्ट्स न्यूज़: वर्ल्ड चैम्पियंस लीग (WCL) 2025 में इंडिया चैंपियंस का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। टूर्नामेंट के 13वें मुकाबले में इंग्लैंड चैंपियंस ने रवि बोपारा की तूफानी शतकीय पारी के दम पर भारत को 23 रन से हरा दिया, जिससे इंडिया चैंपियंस की यह लगातार तीसरी हार रही। अब तक खेले गए तीनों मैचों में हार झेल चुकी भारतीय टीम WCL 2025 पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है, जबकि इंग्लैंड चैंपियंस ने टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की और चौथे स्थान पर जगह बनाई।
बोपारा के बल्ले से निकली आग, इंग्लैंड का विशाल स्कोर
लीड्स के मैदान पर खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 223 रन बना डाले। इंग्लैंड की शुरुआत जरूर खराब रही थी, जब वरुण एरॉन ने फिल मस्टर्ड (1) को बोल्ड कर पवेलियन भेजा, लेकिन इसके बाद रवि बोपारा (110 नाबाद) और इयान बेल (54) ने इंडिया के गेंदबाज़ों की जमकर धुलाई की।
दूसरे विकेट के लिए बोपारा और बेल ने 131 रनों की साझेदारी की। इयान बेल ने 39 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। हरभजन सिंह ने उन्हें युवराज सिंह के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बोपारा को मोईन अली (33 रन, 13 गेंद) का साथ मिला, जिन्होंने 1 चौका और 4 छक्के जमाकर तेजी से रन जोड़े।
अंत में समित पटेल ने 9 गेंदों पर 20 रन बनाकर पारी को फिनिश किया। रवि बोपारा का शतक इस मुकाबले की सबसे बड़ी हाइलाइट रहा। उन्होंने 55 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्के जड़कर नाबाद 110 रन बनाए। भारत की तरफ से हरभजन सिंह को 2 और वरुण एरॉन को 1 विकेट मिला।
इंडिया चैंपियंस का संघर्ष – युवी और यूसुफ ने दिखाया दम
224 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया चैंपियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। अनुभवी बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा शून्य पर आउट हुए। रेयान साइडबॉटम की गेंद पर बोपारा ने उनका आसान कैच लपका। इसके बाद शिखर धवन (17) भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और अजमल शहजाद की गेंद पर बोल्ड हो गए।
फिर अंबाती रायुडू (38) और कप्तान युवराज सिंह (38) ने कुछ हद तक पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अहम साझेदारी की, लेकिन रायुडू को मीकर ने बोपारा के हाथों कैच आउट करा दिया। युवराज सिंह ने इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी (35) के साथ 43 रन की साझेदारी की। लेकिन जैसे ही टीम रफ्तार पकड़ रही थी, बोपारा ने बिन्नी को पटेल के हाथों कैच आउट कराकर भारत को एक और झटका दिया। जल्द ही युवराज भी मीकर की गेंद पर अली को कैच थमा बैठे।
यूसुफ पठान का अकेला संघर्ष, लेकिन जीत से रहे दूर
यूसुफ पठान ने आखिर तक संघर्ष किया और केवल 29 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला। इरफान पठान (10) और विनय कुमार (0) जल्दी आउट हो गए। बाकी बल्लेबाज़ भी इंग्लैंड के गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं सके। इंडिया चैंपियंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी और मुकाबला 23 रन से हार गई।
अजमल शहजाद ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए और भारतीय शीर्ष क्रम को झकझोर कर रख दिया। स्टुअर्ट मीकर को 2 विकेट मिले। रवि बोपारा और रेयान साइडबॉटम ने भी 1-1 विकेट चटकाया। इस हार के साथ इंडिया चैंपियंस WCL 2025 में बिना जीत के आखिरी स्थान पर है।