तीसरे टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज ने घातक गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 225 रन पर ऑलआउट कर दिया। आखिरी 7 विकेट केवल 68 रन में गिरे। शमार जोसेफ, ग्रीव्स और सील्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे वेस्टइंडीज ने मैच पर पकड़ बना ली।
WI vs AUS: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। सबीना पार्क की पिच पर कंगारू टीम ने अच्छी शुरुआत जरूर की, लेकिन दिन ढलते-ढलते उनका स्कोर बोर्ड लड़खड़ा गया और पूरी टीम महज 225 रन पर ऑलआउट हो गई।
मजबूत शुरुआत, फिर अचानक बिखरी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने इस डे-नाइट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। शुरुआत भी ठीक-ठाक रही और टीम ने 129 रन तक केवल दो विकेट ही गंवाए थे। स्टीव स्मिथ (48) और कैमरून ग्रीन (46) अच्छी लय में नजर आ रहे थे। ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 300 रन का आंकड़ा पार कर जाएगी। लेकिन डिनर ब्रेक से ठीक पहले ग्रीन का विकेट गिरा और वहीं से पूरी पारी की दिशा ही बदल गई।
वेस्टइंडीज की गेंदबाज़ी का तूफान
ग्रीन के आउट होते ही वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने पूरी तरह से कमान संभाल ली। शमार जोसेफ ने सबसे घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट (4/33) झटके। उनकी गेंदबाजी में धार और सटीकता साफ झलक रही थी। वहीं जस्टिन ग्रीव्स ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट (3/56) लिए और सील्स ने भी 3 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को पूरी तरह से जड़ से उखाड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया के मिडिल और लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज जैसे ट्रेविस हेड, एलेक्स केरी, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर पाए। पूरी बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गई और टीम 225 रन पर ढेर हो गई।
सिर्फ 68 रन में गिरे आखिरी 7 विकेट
जो बात इस पारी को बेहद खास बनाती है वह यह है कि ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 7 विकेट सिर्फ 68 रन के अंदर गिर गए। यह एक बार फिर साबित करता है कि वेस्टइंडीज की गेंदबाजी में कितना दम है, खासकर तब जब उन्हें घरेलू हालातों का फायदा भी मिले। गेंद स्विंग कर रही थी, पिच में उछाल था और गेंदबाजों ने उसका पूरा उपयोग किया।
वेस्टइंडीज की धीमी मगर मजबूत शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिमटने के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 9 ओवर बल्लेबाजी की। उन्होंने 1 विकेट गंवाकर 16 रन बनाए। ब्रायडन और रोस्टन चेज़ क्रमश: 8 और 3 रन बनाकर नाबाद लौटे। हालांकि एक विकेट जल्दी गंवाना टीम के लिए झटका था, लेकिन उन्होंने इसके बाद कोई और नुकसान नहीं होने दिया।
दूसरा दिन होगा निर्णायक
अब सभी की निगाहें दूसरे दिन पर होंगी। अगर वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी ने लय पकड़ी और उन्होंने 100-150 रन की लीड ली, तो ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में वापसी करना बेहद मुश्किल हो जाएगा। वहीं, कंगारू गेंदबाजों को जल्द से जल्द विकेट निकालने होंगे ताकि वह मुकाबले में बने रह सकें।