Pune

WWE Goldberg: रेसलिंग को अलविदा कहने वाले गोल्डबर्ग के पास करोड़ों की संपत्ति, लग्जरी कारों का है शानदार कलेक्शन

WWE Goldberg: रेसलिंग को अलविदा कहने वाले गोल्डबर्ग के पास करोड़ों की संपत्ति, लग्जरी कारों का है शानदार कलेक्शन

WWE के दिग्गज रेसलर गोल्डबर्ग ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने करियर की आखिरी फाइट गुंतेर के खिलाफ लड़ी, हालांकि वह इस मुकाबले में जीत दर्ज नहीं कर सके।

स्पोर्ट्स न्यूज़: दुनिया के सबसे ताकतवर और चर्चित रेसलर्स में शामिल गोल्डबर्ग (Bill Goldberg) ने हाल ही में रेसलिंग की दुनिया से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उनका यह फैसला फैंस के लिए भले ही भावनात्मक हो, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि गोल्डबर्ग ने रेसलिंग के साथ-साथ अपने बिजनेस और एक्टिंग करियर से काफी दौलत और शोहरत हासिल की है। WWE से रिटायर होने के बाद गोल्डबर्ग अब अपने परिवार और लग्जरी लाइफस्टाइल के साथ जिंदगी बिता रहे हैं।

गोल्डबर्ग का करियर और कमाई 

गोल्डबर्ग का असली नाम विलियम स्कॉट गोल्डबर्ग (William Scott Goldberg) है। उन्होंने अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत 1990 में WCW (World Championship Wrestling) से की थी। उस दौर में वह अपराजेय योद्धा माने जाते थे। WWE में आने के बाद गोल्डबर्ग की लोकप्रियता ने नए आयाम छू लिए और उनके ब्रांड वैल्यू के साथ-साथ नेटवर्थ में भी जबरदस्त इजाफा हुआ।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2025 तक गोल्डबर्ग की कुल नेटवर्थ लगभग 16 मिलियन डॉलर यानी करीब 134 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह संपत्ति सिर्फ रेसलिंग के दम पर नहीं बल्कि फिल्मों, बिजनेस और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी बनी है।

रेसलिंग में गोल्डबर्ग की विरासत

गोल्डबर्ग WWE के उन चुनिंदा रेसलर्स में से हैं, जिन्हें 'Icon' का दर्जा दिया जाता है। उन्होंने अपने करियर में अनगिनत खिताब जीते। हालांकि हाल ही में उन्होंने अपनी आखिरी फाइट गुंथर (Gunther) के खिलाफ लड़ी थी, जिसमें वह हार गए। बावजूद इसके गोल्डबर्ग के करियर में इतनी उपलब्धियां हैं कि उन्हें WWE के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ पावर रेसलर में गिना जाता है।

रेसलिंग के अलावा गोल्डबर्ग ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया और सफल रहे। उन्होंने 'यूनिवर्सल सोल्जर: द रिटर्न (Universal Soldier: The Return)' और 'द लॉन्गेस्ट यार्ड (The Longest Yard)' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों के जरिए उन्होंने न सिर्फ शोहरत बटोरी बल्कि मोटी कमाई भी की।इसके अलावा गोल्डबर्ग ने कई ब्रांड्स के साथ एंडोर्समेंट डील्स की, जिनसे उनकी कमाई में इजाफा हुआ। वहीं, उन्होंने रियल एस्टेट और अन्य व्यवसायों में भी निवेश कर रखा है।

शानदार लाइफस्टाइल और कारों का शौक

गोल्डबर्ग की लाइफस्टाइल बेहद आलीशान है। उनके पास कैलिफोर्निया में एक शानदार विला और टेक्सास में एक बड़ा फार्महाउस (रेंच) है, जहां वह अपने परिवार के साथ वक्त बिताते हैं। गोल्डबर्ग को कारों का जबरदस्त शौक है। उनके गैराज में कई लिमिटेड एडिशन स्पोर्ट्स कार्स, विंटेज कार्स और मॉडिफाइड क्लासिक कार्स का कलेक्शन है। उनकी कारों की कीमत भी करोड़ों में आंकी जाती है।  गोल्डबर्ग के कलेक्शन में शामिल कुछ चर्चित कारें:

  • डॉज चार्जर (Dodge Charger)
  • फोर्ड मस्टैंग (Ford Mustang)
  • शेवरले कैमरो (Chevrolet Camaro)
  • बीएमडब्ल्यू M4 (BMW M4)
  • क्लासिक पिकअप ट्रक्स

इन गाड़ियों के प्रति उनका जुनून किसी से छुपा नहीं है। सोशल मीडिया पर भी वह अपनी गाड़ियों के साथ तस्वीरें साझा करते रहते हैं।WWE में रहते हुए गोल्डबर्ग की सैलरी हर फाइट के हिसाब से तय होती थी। 2016 से 2022 के बीच उनकी फाइट फीस 1 से 2 मिलियन डॉलर तक थी। इसके अलावा स्पेशल अपीयरेंस और ब्रांड प्रमोशन से भी उन्होंने करोड़ों कमाए।

Leave a comment