रेसलिंग जगत में अक्सर यह चर्चा होती रहती है कि भविष्य में कौन से रेसलर WWE को लीड करेंगे। WWE भी इस बात का पूरा ध्यान रखता है कि वह समय रहते ऐसे सुपरस्टार्स तैयार करे, जिनसे फैंस का जुड़ाव बना रहे और कंपनी की लोकप्रियता बरकरार रहे।
स्पोर्ट्स न्यूज़: WWE अपने फ्यूचर सुपरस्टार्स को तैयार करने में जुट गया है ताकि आने वाले सालों में भी फैंस को जबरदस्त एक्शन, रोमांच और शानदार कहानियां देखने को मिलती रहें। मौजूदा समय में कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक जैसे दिग्गज रेसलर WWE में टॉप पर हैं, लेकिन कंपनी को भी इस बात का बखूबी एहसास है कि भविष्य में नए चेहरों की जरूरत पड़ेगी। इसी कड़ी में तीन रेसलर्स के नाम तेजी से चर्चा में हैं, जो आगे जाकर WWE को लीड कर सकते हैं।
डब्ल्यूडब्ल्यूई से जुड़ी खबरों के सबसे बड़े स्त्रोतों में से एक डेव मेल्टजर की रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलेटर की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, रिया रिप्ले, जैकब फातु और ब्रॉन ब्रेकर को WWE भविष्य के लिए तैयार कर रहा है। आने वाले समय में यही सुपरस्टार्स रिंग में अपना जलवा बिखेर सकते हैं।
रिया रिप्ले: विमेंस डिवीजन की अगली लीडर
WWE में विमेंस डिवीजन की बात हो और रिया रिप्ले का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। 2017 में WWE से जुड़ीं रिया रिप्ले आज महज 28 साल की उम्र में कई बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं। जनवरी में नेटफ्लिक्स प्रीमियर के दौरान उन्होंने WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी, हालांकि बाद में उन्हें इयो स्काई के हाथों टाइटल गंवाना पड़ा।
इसके बावजूद 'मामी' के नाम से मशहूर रिया रिप्ले को लगातार नए टाइटल शॉट्स मिलते रहे हैं। रेसलमेनिया 41 और WWE इवोल्यूशन के मेन इवेंट्स में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। WWE विमेंस डिवीजन में उनकी मौजूदगी से आने वाले सालों में कंपनी को काफी फायदा मिलने वाला है। माना जा रहा है कि रिया रिप्ले भविष्य में विमेंस डिवीजन को नए मुकाम तक पहुंचा सकती हैं।
जैकब फातु: अगला मेन इवेंट स्टार
सोलो सिकोआ के खिलाफ रीमैच मिलने वाले जैकब फातु का नाम WWE के भविष्य के टॉप सुपरस्टार्स में शामिल किया जा रहा है। जैकब फातु के अंदर WWE का अगला फेस बनने की पूरी काबिलियत मानी जा रही है। WWE हॉल ऑफ फेमर रिकिशी खुद उनके चाचा हैं और उनका भी कहना है कि जैकब फातु एक दिन WWE का सबसे बड़ा बेबीफेस बन सकता है।
जैकब फातु अपने जबरदस्त फाइटिंग स्टाइल और एग्रेसिव रेसलिंग के लिए जाने जाते हैं। WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप में उनकी फ्यूडिंग और परफॉर्मेंस से यह साफ हो चुका है कि कंपनी उन्हें पुरुष डिवीजन में मेन इवेंट स्टार बनाने की पूरी तैयारी में है।
ब्रॉन ब्रेकर: दो दशकों तक WWE का चेहरा बनने की तैयारी
WWE ने ब्रॉन ब्रेकर को सेथ रॉलिंस, पॉल हेमैन और ब्रॉन्सन रीड जैसे टॉप स्टार्स के साथ जोड़कर यह साफ कर दिया है कि वो ब्रॉन ब्रेकर को लंबी रेस के घोड़े के रूप में देख रही है। ब्रॉन ब्रेकर दो बार WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और दो बार NXT चैंपियन रह चुके हैं। अब उनका लक्ष्य मेन इवेंट की ओर बढ़ना है।
कंपनी का मानना है कि ब्रॉन ब्रेकर अगले दो दशकों तक WWE का चेहरा बन सकते हैं। उनकी फिजीक, फाइटिंग स्किल्स और करिश्माई पर्सनैलिटी WWE के फ्यूचर प्लान्स में फिट बैठती है।
WWE के फ्यूचर प्लान्स: नई पीढ़ी तैयार
रिया रिप्ले विमेंस डिवीजन में दबदबा बनाए रखेंगी, जबकि जैकब फातु और ब्रॉन ब्रेकर मेन इवेंट डिवीजन में अपनी जगह पक्की करेंगे। WWE की रणनीति साफ है- वर्तमान स्टार्स के साथ-साथ फ्यूचर टैलेंट को भी मजबूत करना ताकि रेसलिंग की दुनिया में उनकी बादशाहत कायम रहे। WWE अपने फैंस को हमेशा कुछ नया और रोमांचक देने के लिए पहचाना जाता है। इन तीनों रेसलर्स के साथ कंपनी यही प्लान बना रही है कि आने वाले समय में ये चेहरे कंपनी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।