YouTube ने भारत में क्रिएटर्स के लिए एक नया डिस्कवरी टूल 'Hype' लॉन्च किया है। यह टूल खासतौर पर छोटे और उभरते हुए (इमर्जिंग) कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बनाया गया है, ताकि उन्हें ज्यादा एक्सपोजर और ऑडियंस तक पहुंचने का बेहतर मौका मिल सके।
टेक्नोलॉजी: YouTube ने भारत में छोटे और उभरते हुए कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक नया और बेहद खास डिस्कवरी टूल 'Hype' लॉन्च कर दिया है। यह फीचर खासतौर पर उन क्रिएटर्स के लिए बनाया गया है जिनके 500 से लेकर 500000 सब्सक्राइबर्स के बीच में फॉलोअर्स हैं। इस फीचर के जरिए यूट्यूब छोटे कंटेंट क्रिएटर्स को अपने वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का मौका दे रहा है।
इससे पहले YouTube Hype फीचर को तुर्किए (Turkey), ताइवान (Taiwan) और ब्राजील (Brazil) में बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया गया था। इन देशों में सफल टेस्टिंग के बाद अब कंपनी ने इसे भारत में भी रोलआउट कर दिया है।
Hype क्या है और यह कैसे करता है काम?
YouTube Hype एक इंटरएक्टिव टूल है, जिसकी मदद से यूजर्स किसी भी छोटे क्रिएटर के वीडियो को Hype (हाइप) कर सकते हैं। इसे एक तरह से 'सपोर्ट सिस्टम' कहा जा सकता है, जिसके जरिए कंटेंट क्रिएटर्स के वीडियो को ज्यादा विजिबिलिटी और व्यूज मिलने का मौका मिलेगा।
- यूजर्स किसी वीडियो को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब के अलावा अब Hype भी कर सकते हैं।
- एक यूजर एक हफ्ते में तीन बार किसी भी वीडियो को Hype कर सकता है।
- कोई भी वीडियो सिर्फ पब्लिश होने के सात दिनों के अंदर ही Hype किया जा सकता है।
Hype पॉइंट्स और लीडरबोर्ड सिस्टम कैसे काम करता है?
हर बार जब कोई यूजर किसी वीडियो को Hype करता है, उस वीडियो को पॉइंट्स मिलते हैं। जितने ज्यादा Hype पॉइंट्स किसी वीडियो को मिलेंगे, वह YouTube के Explore सेक्शन के लीडरबोर्ड में उतना ही ऊपर नजर आएगा।इस लीडरबोर्ड में टॉप 100 Hype वीडियो शामिल होंगे। जिन वीडियो को ज्यादा Hype मिलेगा, वो बाकी यूजर्स के Explore सेक्शन और Home Feed में बार-बार दिखने लगेंगे। इससे छोटे क्रिएटर्स के वीडियो को ज्यादा व्यूज, सब्सक्राइबर्स और एंगेजमेंट मिलने का मौका मिलेगा।
छोटे क्रिएटर्स को बोनस पॉइंट्स का फायदा
- YouTube छोटे क्रिएटर्स को और ज्यादा सपोर्ट करने के लिए सब्सक्राइबर काउंट के आधार पर बोनस पॉइंट्स भी देता है।
- जिन क्रिएटर्स के सब्सक्राइबर्स कम होंगे, उनके लिए हर Hype का पॉइंट और ज्यादा प्रभावशाली होगा।
- इस तरह नए और छोटे क्रिएटर्स के वीडियो भी आसानी से लीडरबोर्ड और Explore सेक्शन में ऊपर आ सकते हैं।
- कंपनी के मुताबिक, Hype फीचर खास तौर पर इसलिए डिजाइन किया गया है ताकि इंडियन यूट्यूब कम्युनिटी में छिपे हुए टैलेंट और छोटे क्रिएटर्स को ग्रो करने का मौका मिल सके।
भारत में Hype फीचर कैसे करेगा काम?
भारत में जिन यूट्यूब चैनल्स के पास 500 से 500000 सब्सक्राइबर्स हैं, उन सभी के नए वीडियो में अब Hype बटन दिखेगा। जब कोई व्यूअर उस वीडियो को पसंद करता है, तो वह Hype बटन दबाकर सपोर्ट कर सकता है। यह फीचर खासकर नए और छोटे कंटेंट क्रिएटर्स को आगे लाने में मदद करेगा। साथ ही उन वीडियो को भी बेहतरीन एक्सपोजर मिलेगा जो अब तक शायद ज्यादा दर्शकों तक नहीं पहुंच पा रहे थे।
YouTube Hype के फायदे
- छोटे और नए क्रिएटर्स को जल्दी ग्रो करने का मौका।
- वीडियो को ऑर्गेनिक तरीके से ज्यादा व्यूज और एंगेजमेंट।
- यूजर्स को क्वालिटी कंटेंट डिस्कवर करने का एक नया और आसान तरीका।
- यूट्यूब की कम्युनिटी में छोटे क्रिएटर्स को सपोर्ट करने की संस्कृति मजबूत होगी।