पैदा होते ही अनाथाश्रम छोड़ आए थे पिता:

3 मिसकैरेज और पति की मारपीट से परेशान मीना कुमारी डिटॉल की बोतल में भरकर पीती थीं शराब

पढ़ना चाहती थीं, गरीबी से उबरने के लिए 4 साल की उम्र से करनी पड़ी एक्टिंग

मीना कुमारी पढ़ाई करना चाहती थीं, लेकिन गरीबी के चलते ऐसा नहीं हो सका। जब थिएटर आर्टिस्ट अली बक्श के लिए घर चलाना मुश्किल हुआ तो वो 4 साल की मीना को सेट पर ले जाने लगे

डायरेक्टर की गंदी नीयत और बद्तमीजी

जैसे ही लंच शुरू हुआ तो वो डायरेक्टर टेबल के नीचे मीना कुमारी के पैर पर अपना पैर रखने लगा और हाथ करीब लाकर चूमने लगा। मीना कुमारी उसकी मंशा समझ गईं और जोर-जोर से शोर मचाने लगीं। बाहर खड़े लोग अंदर आ गए और सेट पर हंगामा हो गया।

सरेआम पड़े थे 31 थप्पड़, किसी ने नहीं दिया सहारा

उस समय तो डायरेक्टर खामोश रहा, लेकिन उनसे बेइज्जती का बदला लेने की ठान ली थी। कॉन्ट्रैक्ट के चलते मीना भी फिल्म नहीं छोड़ सकीं। शूटिंग शुरू हुई तो उस डायरेक्टर ने स्क्रिप्ट बदलवाते हुए मीना को थप्पड़ पड़ने का एक सीन डाल दिया।

Next Story