अयान मुखर्जी बोले- ब्रह्मास्त्र में कुछ गलतियां हुई थी, इस बार पहले फिल्म अच्छी तरह से लिखेंगे
अयान ने बताया कि इस बार वो ‘ब्रह्मास्त्र’ के दोनों पार्ट की शूटिंग एक साथ करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि इस बार वो फिल्म को सक्सेसफुल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और फिल्म की राइटिंग पर खास ध्यान देंगे।
मीडिया से बात करते हुए अयान ने कहा- इस बार हम ‘ब्रह्मास्त्र 2’ और ‘ब्रह्मास्त्र 3’ की शूटिंग एक-साथ करेंगे। इस बार हमें लगता है कि फिल्म को लिखने में हमें ज्यादा टाइम लग सकता है। मैं जानता हूं कि इस बार फिल्म को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें हैं
मीडिया से बातचीत के दौरान अयान ने कहा- मुझे लगता है कि ‘ब्रह्मास्त्र ’ में कुछ गलतियां हुई थीं। हमें फिल्म को लेकर मिले-जुले रिएक्शन मिले। फिर भी हमें काफी अच्छे नंबर्स मिले, काफी लोगों को हमारी फिल्म पसंद आई थी।