दोस्त कहते थे- तू हीरो बनेगा? 572 करोड़ नेटवर्थ, प्राइवेट जेट खरीदने वाले पहले एक्टर
एक समय ऐसा भी था कि जब इन्होंने कहा कि मैं एक्टर बनूंगा, तो पास खड़े दोस्त जोर-जोर से हंसने लगे। हर कोई इस बात का मजाक उड़ा रहा था कि ये सांवली और आम सी शक्ल का लड़का हीरो कैसे बनेगा?
आज अजय इंडस्ट्री के सबसे कामयाब हीरो में से एक हैं। 1991 की फूल और कांटे से अजय का सफर आज भी दृश्यम 2, भोला, मैदान, सिंघम अगेन जैसी फिल्मों के साथ जारी है।
2 अप्रैल 1969 को अजय देवगन का जन्म मुंबई में हुआ। ये अपने जमाने के मशहूर डायरेक्टर वीरू देवगन के बेटे हैं। घरवाले इन्हें प्यार से राजू बुलाते हैं। इन्होंने पहले सिल्वर बीच हाई स्कूल से पढ़ाई की। फिर मिठीबाई कॉलेज में एडमिशन लिया।