नशे की हालत में बिग बी से मिले; 500 थी पहली कमाई, आज 300 करोड़ के मालिक
भारत समेत विदेश में भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। 500 रुपए से करियर की शुरुआत करने वाले कपिल की आज कुल नेटवर्थ करीब 300 करोड़ रुपए है।
कपिल शर्मा की पैदाइश अमृतसर में हुई थी। उनके जितेंद्र कुमार पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल थे और मां जनक रानी हाउस वाइफ। बचपन से उनको गानों का बहुत शौक था। एक बार फिल्म गदर की शूटिंग अमृतसर में चल रही थी। उनके पिता की ड्यूटी वहां लगी थी। शूटिंग के दौरान
कम उम्र में कपिल ने काम करना शुरू कर दिया था। कर्ली टेल्स को दिए हुए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्होंने बहुत-बहुत छोटे-छोटे काम किए हैं। शुरुआती दौर में वो एक PCO बूथ पर काम करते थे। वहां काम करने के लिए उन्हें 500 रुपए मिलते थे।