रुखसार रहमान जबरदस्ती शादी से लेकर बॉलीवुड में दमदार वापसी तक की कहानी

ऋषि कपूर के साथ काम करने वाली एक्ट्रेस रुखसार रहमान की जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं रही। 19 की उम्र में जबरन शादी, फिर रातोंरात पति का घर छोड़ना, और आखिरकार बॉलीवुड में एक दमदार वापसी… जानिए उनकी पूरी कहानी!

ऋषि कपूर की हीरोइन, सिर्फ 17 की उम्र में डेब्यू

1992 में रुखसार ने आदित्य पंचोली और ऋषि कपूर के साथ बड़े पर्दे पर कदम रखा था।

19 की उम्र में जबरदस्ती शादी

पैरेंट्स ने एक्टिंग छोड़ होमटाउन बुलाया और बिना पूछे शादी करवा दी।

8 महीने की बेटी और रातोंरात घर से भागना

बेटी को गोद में लेकर रुखसार ने पति का घर हमेशा के लिए छोड़ दिया।

पिता ने कहा – “तुम ठीक हो जाओगी

जब रुखसार मायके पहुंचीं, पिता ने उन्हें गले लगा लिया – बिना कोई सवाल पूछे।

Ram Gopal Varma की 'D' से वापसी

कई रिजेक्शन के बाद 2005 में फिल्म ‘D’ से बॉलीवुड में फिर कदम रखा।

रुखसार की कहानी – साहस और संघर्ष की मिसाल

आज रुखसार लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं – जो हार नहीं मानतीं।

Next Story