Cannes के रेड कार्पेट पर एक देसी तड़का! PM मोदी की फोटो वाला नेकलेस पहनकर Ruchi Gujjar ने बटोरी सुर्खियां।
Ruchi Gujjar ने पीएम मोदी की फोटो वाला नेकलेस पहनकर सबको चौंका दिया। रेड कार्पेट पर छा गईं।
बेज रंग का ट्रेडिशनल लहंगा, मोतियों और नकसी से सजा हुआ – एकदम शाही लुक।
Ruchi सोशल मीडिया की स्टार हैं – उनके बोल्ड और देसी लुक्स को मिलता है भरपूर प्यार।
2023 में मिस हरियाणा का खिताब जीतने के बाद, अब इंटरनेशनल स्टेज पर छाईं।
‘जब तू मेरी ना सही’ और ‘हेली में चोर है’ जैसे गानों में दिखीं दमदार एक्टिंग।
रुचि ने बताया कि वह पीएम मोदी की फैन हैं और अपने कम्युनिटी के लिए बनना चाहती हैं रोल मॉडल।