राजा शिवाजी’ में दिखेगा मराठा शौर्य, 2026 में मचाएगी धूम

छत्रपति शिवाजी महाराज की गाथा अब बड़े पर्दे पर! रितेश देशमुख बनेंगे राजा शिवाजी — जानिए कब रिलीज होगी ये पीरियड ड्रामा और कौन-कौन हैं इसमें शामिल…

छावा के बाद अब ‘राजा शिवाजी

विक्की कौशल की छावा के बाद अब रितेश देशमुख ला रहे हैं राजा शिवाजी — एक और ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर की तैयारी

कब होगी रिलीज?

1 मई 2026 को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज होगी राजा शिवाजी — मराठी, हिंदी और कई भाषाओं में

रितेश देशमुख बनेंगे शिवाजी महाराज

रितेश देशमुख न सिर्फ लीड रोल में होंगे, बल्कि डायरेक्शन की कमान भी खुद ही संभाल रहे हैं।

स्टार कास्ट में कौन-कौन?

फिल्म में दिखेंगे – अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जेनेलिया, फरदीन खान और भाग्यश्री जैसे सितारे।

इतिहास से भरपूर होगी ये कहानी

फिल्म में दिखेगा मराठा साम्राज्य का शौर्य, युद्ध, रणनीति और शिवाजी महाराज का विजन।

क्या बनेगी 2026 की सबसे बड़ी हिट?

बड़ा बजट, जबरदस्त स्टारकास्ट और इतिहास पर आधारित कहानी – राजा शिवाजी से हैं बहुत उम्मीदें

Next Story