Cannes के रेड कार्पेट पर एक बार फिर छाईं ऐश्वर्या राय बच्चन। व्हाइट बनारसी साड़ी, सिंदूर और शाही अंदाज़ ने फैंस का दिल जीत लिया। यूजर्स बोले – ‘ये है कांस की असली क्वीन
78वें कांस फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय ने शानदार एंट्री करते हुए सबका ध्यान खींचा।
मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर व्हाइट बनारसी हैंडलूम साड़ी में ऐश्वर्या दिखीं बेहद शाही और क्लासिक।
तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या का सिंदूर वाला लुक सबको खामोश कर गया।
लाल जड़ाऊ हार और रिंग्स ने ऐश्वर्या के ट्रेडिशनल लुक में ग्लैम का तड़का लगाया।
फैंस ने ऐश्वर्या के लुक को बताया बेस्ट, कमेंट्स में तारीफों की बाढ़ आ गई।
हर साल की तरह इस बार भी ऐश्वर्या ने साबित किया – स्टाइल और रॉयल्टी में उनका कोई मुकाबला नहीं।