Prabhas की 'Spirit' से Deepika की छुट्टी? वजह जानकर रह जाओगे दंग

फिल्म 'Spirit' से Deepika Padukone को क्यों किया गया बाहर? क्या वजह बनी संदीप वांगा की नाराज़गी की?

‘Spirit’ में Deepika की वापसी होने वाली थी

मैटरनिटी ब्रेक के बाद दीपिका की कमबैक फिल्म मानी जा रही थी ‘Spirit’, जिसमें वो Prabhas के साथ नजर आने वाली थीं।

लेकिन अब सब बदल गया

रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें बाहर कर दिया गया है।

क्या थीं Deepika की डिमांड्स?

8 घंटे की लिमिट, भारी फीस और मुनाफे में हिस्सा… दीपिका की शर्तों ने डायरेक्टर को चौंका दिया।

संदीप वांगा हुए नाराज़

डायरेक्टर ने दीपिका के व्यवहार को बताया अनप्रोफेशनल, और खुद लिया बड़ा फैसला।

फिल्म से क्यों किया गया OUT?

तेलुगु डायलॉग न बोलने की बात से लेकर फीस विवाद तक, सारी वजहों ने किया प्रोजेक्ट मुश्किल।

अब किसे मिलेगी ये बड़ी फिल्म?

न्यू लीड एक्ट्रेस की तलाश शुरू, जल्द हो सकती है नई अनाउंसमेंट

Next Story