अब और इंतज़ार नहीं! Bigg Boss 19 की वापसी इस बार अक्टूबर में नहीं, बल्कि जुलाई में होने जा रही है
लंबे इंतज़ार और अफवाहों के बाद अब शो की वापसी कन्फर्म हो चुकी है – और वो भी जल्दी
हर साल अक्टूबर में ऑनएयर होने वाला शो इस बार जुलाई एंड में टीवी पर दस्तक देगा।
सलमान भाईजान एक बार फिर लेकर आएंगे ड्रामा, एंटरटेनमेंट और फटकार की ताज़ा डोज़
अब शो को प्रोड्यूस करेंगे एंडेमोल और कलर्स मिलकर – नया टीमअप, नई उम्मीदें
इस बार Bigg Boss OTT का चौथा सीजन नहीं आएगा – फोकस सिर्फ टीवी शो पर होगा।
Promo शूट जून में होगा और उसके बाद धमाकेदार एंट्री के लिए हो जाइए तैयार