फवाद खान 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने वाले थे, लेकिन पहलगाम हमले और भारत-पाक तनाव के चलते उनकी फिल्म Abir Gulaal की रिलीज टाल दी गई।
Abir Gulaal से होनी थी फवाद की धमाकेदार एंट्री, लेकिन अब रिलीज टल गई।
आतंकी हमले और उसके बाद भारत-पाक तनाव की वजह से फिल्म पर लगी रोक।
संगीतकार बोले – "फिल्म का रुकना दुखद है, पर देश सर्वोपरि है।"
फिल्म में वाणी कपूर और रिद्धि डोगरा थीं फवाद के साथ।
पहलगाम हमले से पहले भी फिल्म की रिलीज पर उठे थे कई सवाल।
अमित त्रिवेदी का साफ बयान – कला जरूरी है, लेकिन देश पहले।