"देश पहले, फिल्म बाद में!" फवाद खान की वापसी टली, जानें क्यों

फवाद खान 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने वाले थे, लेकिन पहलगाम हमले और भारत-पाक तनाव के चलते उनकी फिल्म Abir Gulaal की रिलीज टाल दी गई।

फवाद खान की वापसी पर लगा ब्रेक

Abir Gulaal से होनी थी फवाद की धमाकेदार एंट्री, लेकिन अब रिलीज टल गई।

पहलगाम हमला बना कारण

आतंकी हमले और उसके बाद भारत-पाक तनाव की वजह से फिल्म पर लगी रोक।

अमित त्रिवेदी बोले – 'देश सबसे पहले'

संगीतकार बोले – "फिल्म का रुकना दुखद है, पर देश सर्वोपरि है।"

वाणी और रिद्धि भी थीं अहम रोल में

फिल्म में वाणी कपूर और रिद्धि डोगरा थीं फवाद के साथ।

पहले भी विवादों में थी फिल्म

पहलगाम हमले से पहले भी फिल्म की रिलीज पर उठे थे कई सवाल।

'मेरा देश पहले!' – यही है संदेश

अमित त्रिवेदी का साफ बयान – कला जरूरी है, लेकिन देश पहले।

Next Story