OMG! ये रेलवे स्टेशन हैं या टूरिस्ट स्पॉट्स?

भारत में कुछ रेलवे स्टेशन इतने खूबसूरत हैं कि आप वहां घूमने दोबारा जाना चाहेंगे! इनकी भव्यता, आर्किटेक्चर और नेचुरल सेटिंग्स किसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन से कम नहीं।

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन – जैसे कोई एयरपोर्ट

भोपाल का ये स्टेशन वर्ल्ड-क्लास फैसिलिटी से लैस है और एयरपोर्ट जैसी फीलिंग देता है।

दूधसागर रेलवे स्टेशन – झरनों के बीच जन्नत

साउथ गोवा का ये छोटा स्टेशन दूधसागर झरने के बगल में है – नेचर लवर्स के लिए परफेक्ट।

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – विरासत का ताज

मुंबई का ये स्टेशन यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है, इसकी वास्तुकला देखते ही बनती है।

लखनऊ का चारबाग – महलों जैसी भव्यता

मुगल और राजपूत आर्किटेक्चर की झलक लिए लखनऊ का ये स्टेशन दिखता है किसी महल जैसा।

गांधीनगर कैपिटल – स्टेशन विद फाइव स्टार

गुजरात का ये स्टेशन हाईटेक सुविधाओं और फाइव स्टार होटल के लिए फेमस है।

घुमक्कड़ों के लिए परफेक्ट स्टेशन स्पॉट्स

इन स्टेशनों की खूबसूरती देखकर आप भी कहेंगे – “सफर से ज्यादा मजा स्टेशन पर है!”

Next Story