भारत में कुछ रेलवे स्टेशन इतने खूबसूरत हैं कि आप वहां घूमने दोबारा जाना चाहेंगे! इनकी भव्यता, आर्किटेक्चर और नेचुरल सेटिंग्स किसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन से कम नहीं।
भोपाल का ये स्टेशन वर्ल्ड-क्लास फैसिलिटी से लैस है और एयरपोर्ट जैसी फीलिंग देता है।
साउथ गोवा का ये छोटा स्टेशन दूधसागर झरने के बगल में है – नेचर लवर्स के लिए परफेक्ट।
मुंबई का ये स्टेशन यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है, इसकी वास्तुकला देखते ही बनती है।
मुगल और राजपूत आर्किटेक्चर की झलक लिए लखनऊ का ये स्टेशन दिखता है किसी महल जैसा।
गुजरात का ये स्टेशन हाईटेक सुविधाओं और फाइव स्टार होटल के लिए फेमस है।
इन स्टेशनों की खूबसूरती देखकर आप भी कहेंगे – “सफर से ज्यादा मजा स्टेशन पर है!”