दोनों 7-सीटर, प्रीमियम फीचर्स और दमदार इंजन के साथ टक्कर पर! जानिए कीमत, इंजन, और फीचर्स में कौन बेहतर?
Carens Clavis का बेस मॉडल Alcazar से 3.5 लाख रुपये सस्ता, टॉप मॉडल में सिर्फ 24 हजार का फर्क।
Alcazar लंबाई में आगे, पर Carens का व्हीलबेस ज्यादा। दोनों की चौड़ाई और ऊँचाई लगभग बराबर।
Carens में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल भी, जबकि Alcazar में टर्बो पेट्रोल और डीजल।
Carens में बड़े 12.5-इंच डिस्प्ले, Alcazar में 18-इंच के अलॉय व्हील्स और मेमोरी ड्राइवर सीट।
दोनों में 6 एयरबैग, 360° कैमरा, ADAS, और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स।
Carens क्लैविस MPV है, Alcazar SUV – आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुनें