Cannes 2025 के आखिरी दिन Alia Bhatt का ग्लैमरस अवतार सबका ध्यान खींच लाया
Alia ने रेड कार्पेट पर Gucci की खास डिज़ाइन की गई गोल्डन साड़ी पहनकर मचाया तहलका।
स्वारोवस्की क्रिस्टल से जड़ी इस साड़ी को Gucci ने खासतौर पर डिजाइन किया था।
87 वर्षीय जेन फोंडा Alia की खूबसूरती में इतनी खो गईं कि कैमरे भी भूल गईं।
Alia और Jane दोनों ने मैचिंग गोल्डन-सिल्वर आउटफिट्स में दिया शानदार पोज।
Alia और Jane दोनों L'Oréal की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर्स हैं — और ये पल बना यादगार।
Met Gala के बाद अब Cannes में भी Alia ने साबित किया कि वो हैं इंटरनेशनल स्टाइल आइकन।