Cannes Red Carpet पर Alia Bhatt ने चुराया दिल, Jane Fonda भी हुईं फिदा

Cannes 2025 के आखिरी दिन Alia Bhatt का ग्लैमरस अवतार सबका ध्यान खींच लाया

Cannes 2025 पर Alia Bhatt का धमाकेदार डेब्यू

Alia ने रेड कार्पेट पर Gucci की खास डिज़ाइन की गई गोल्डन साड़ी पहनकर मचाया तहलका।

Gucci की पहली साड़ी – और पहनी Alia ने

स्वारोवस्की क्रिस्टल से जड़ी इस साड़ी को Gucci ने खासतौर पर डिजाइन किया था।

Jane Fonda की नजरें Alia से हटी ही नहीं

87 वर्षीय जेन फोंडा Alia की खूबसूरती में इतनी खो गईं कि कैमरे भी भूल गईं।

जब Hollywood और Bollywood ने किया साथ में पोज

Alia और Jane दोनों ने मैचिंग गोल्डन-सिल्वर आउटफिट्स में दिया शानदार पोज।

L'Oréal की Queens साथ आईं नजर

Alia और Jane दोनों L'Oréal की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर्स हैं — और ये पल बना यादगार।

Alia का ग्लोबल चार्म, सबको किया इम्प्रेस

Met Gala के बाद अब Cannes में भी Alia ने साबित किया कि वो हैं इंटरनेशनल स्टाइल आइकन।

Next Story