रेट्रो की धमाकेदार वापसी – अब ओटीटी पर मचेगा तहलका

बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ने के बाद सूर्या की रेट्रो अब Netflix पर आने के लिए तैयार है। जानिए कब और किन भाषाओं में देख सकते हैं ये एक्शन-रोमांटिक धमाका

सिनेमाघरों से सीधा ओटीटी पर

सूर्या की ब्लॉकबस्टर ‘रेट्रो’ अब 31 मई से Netflix पर स्ट्रीम होगी – वो भी तमिल, तेलुगु समेत कई भाषाओं में

बॉक्स ऑफिस पर बजा धमाल

रेट्रो ने अब तक वर्ल्डवाइड 97.35 करोड़ की कमाई कर ली है – 100 करोड़ क्लब के बेहद करीब

एक्शन, ड्रामा और रोमांस का जबरदस्त तड़का

फिल्म में रोमांचक एक्शन, इमोशंस और सूर्या का स्टाइलिश अवतार सब कुछ है

कब और कहां देखें?

31 मई 2025 से Netflix पर करें फिल्म को बिंज – अपने मनपसंद डिवाइस पर

रेट्रो क्यों है खास?

कार्तिक सुब्बाराज का निर्देशन, स्टाइलिश सिनेमैटोग्राफी और सूर्या का पावरफुल परफॉर्मेंस – यही USP है

काउंटडाउन शुरू – रेट्रो ऑन फायर

ओटीटी पर रिलीज का इंतजार खत्म होने वाला है – 31 मई से होगी रेट्रो की डिजिटल दहाड़

Next Story