बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ने के बाद सूर्या की रेट्रो अब Netflix पर आने के लिए तैयार है। जानिए कब और किन भाषाओं में देख सकते हैं ये एक्शन-रोमांटिक धमाका
सूर्या की ब्लॉकबस्टर ‘रेट्रो’ अब 31 मई से Netflix पर स्ट्रीम होगी – वो भी तमिल, तेलुगु समेत कई भाषाओं में
रेट्रो ने अब तक वर्ल्डवाइड 97.35 करोड़ की कमाई कर ली है – 100 करोड़ क्लब के बेहद करीब
फिल्म में रोमांचक एक्शन, इमोशंस और सूर्या का स्टाइलिश अवतार सब कुछ है
31 मई 2025 से Netflix पर करें फिल्म को बिंज – अपने मनपसंद डिवाइस पर
कार्तिक सुब्बाराज का निर्देशन, स्टाइलिश सिनेमैटोग्राफी और सूर्या का पावरफुल परफॉर्मेंस – यही USP है
ओटीटी पर रिलीज का इंतजार खत्म होने वाला है – 31 मई से होगी रेट्रो की डिजिटल दहाड़