Hera Pheri 3 को लेकर फैंस का क्रेज़ चरम पर है। परेश रावल की एग्जिट, कार्तिक आर्यन की एंट्री और सुनील शेट्टी का सीधा बयान
Hera Pheri 3 की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन परेश रावल की एग्जिट ने फैंस को चौंका दिया है।
पहले खबरें थीं कि Kartik Aaryan को राजू के रोल में लिया जाएगा, लेकिन बात बनी नहीं।
"राजू, श्याम और बाबू राव को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता," बोले Suniel Shetty
Suniel ने बताया कि Kartik को कभी राजू के रोल में नहीं लिया गया था, उनका किरदार अलग था।
Babu Bhaiya का रोल छोड़ने की खबर से सोशल मीडिया पर उदासी का माहौल।
फैन्स अब यही दुआ कर रहे हैं कि अक्षय, सुनील और परेश फिर से साथ आएं