AirPods और Earbuds देखने में भले ही एक जैसे लगें, लेकिन इन दोनों में कई बड़े फर्क हैं।
नाम और लुक्स में समानता जरूर है, लेकिन टेक्नोलॉजी और फीचर्स में बड़ा अंतर है।
AirPods वायरलेस होते हैं, जबकि Earbuds में वायर और वायरलेस दोनों ऑप्शन मिलते हैं।
AirPods में बेहतर बैटरी लाइफ और चार्जिंग केस मिलता है, जबकि कई Earbuds में ये लिमिटेड होता है।
AirPods खासतौर पर Apple डिवाइसेज के लिए डिज़ाइन हैं, जबकि Earbuds हर डिवाइस से आसानी से जुड़ सकते हैं।
AirPods काफी महंगे होते हैं, वहीं Earbuds आपको बजट में मिल जाते हैं।
अगर आप Apple यूजर हैं तो AirPods बेस्ट हैं, वरना बजट Earbuds भी शानदार काम करते हैं।