स्टारडम की रेस में कई स्टार किड्स पीछे रह जाते हैं। शाहिद कपूर की सौतेली बहन सनाह कपूर ने फिल्मों में कदम रखा
सनाह कपूर ने 2015 में फिल्म 'शानदार' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ शाहिद और आलिया भट्ट भी थे।
‘शानदार’ के बाद सनाह को उम्मीद थी और प्रोजेक्ट्स मिलेंगे, लेकिन उनकी पहचान वहीं सिमट गई।
2015 के बाद सनाह सिर्फ दो और फिल्मों में नजर आईं – राम प्रसाद की तेहरवी (2019) और सरोज का रिश्ता (2022)।
2022 के बाद से सनाह ने कोई फिल्म साइन नहीं की है – 3 सालों से एक्टिंग से दूरी।
2023 में सनाह ने मयंक पहवा से शादी कर ली और शायद अब फिल्मों से अलग रास्ता चुन लिया है।
सनाह कपूर की कहानी बताती है कि सिर्फ फिल्मी बैकग्राउंड होना सफलता की गारंटी नहीं।