जब जान्हवी और टाइगर मिले, तो एक्टिंग कौन करेगा?

करण जौहर की नई फिल्म ‘लग जा गले’ में टाइगर श्रॉफ और जान्हवी कपूर की जोड़ी बनने वाली है।

नई जोड़ी, नया प्रोजेक्ट

राज मेहता के डायरेक्शन में बन रही है एक रिवेंज एक्शन लव स्टोरी — टाइगर + जान्हवी, पहली बार साथ

करण जौहर का नया दांव

करण जौहर इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसे बताया जा रहा है एक हाई-कॉन्सेप्ट फिल्म।

लेकिन सोशल मीडिया नहीं हुआ खुश

फिल्म की खबर सामने आते ही ट्रोलर्स ने कमेंट्स से भर दिया Reddit और इंस्टा – वो भी फनी अंदाज़ में

"तो फिर एक्टिंग कौन करेगा?"

एक यूज़र ने कमेंट किया, “अगर टाइगर और जान्हवी फिल्म में हैं, तो एक्टिंग कौन करेगा?” — इंटरनेट LOL कर रहा है

"पैसे और समय की बर्बादी!"

किसी ने लिखा – "इनसे एक्टिंग नहीं होगी!" दूसरे बोले – "ये फिल्म दर्शकों से बदला है!"

क्या होगी फिल्म हिट या फ्लॉप?

अब देखना ये होगा कि जान्हवी-टाइगर की केमिस्ट्री स्क्रीन पर क्या कमाल दिखाती है, या फिर ट्रोलर्स सही साबित होते हैं?

Next Story