क्या 'धक-धक' गर्ल माधुरी को वल्गर कहकर श्रीदेवी के साथ हुआ नाइंसाफी?
माधुरी दीक्षित को मिला अवॉर्ड, लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट ने श्रीदेवी को इग्नोर किए जाने का आरोप लगाया।
पोस्ट में कहा गया – माधुरी ने सिर्फ वल्गर डांस किया, फिर भी बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड कैसे?
‘खुदा गवाह’ में डबल रोल निभाने के बावजूद श्रीदेवी को अवॉर्ड से बाहर रखा गया।
जाह्नवी ने पोस्ट को किया लाइक, फैंस बोले – ये उनका इशारा है कि वो भी सहमत हैं।
कोई कह रहा माधुरी डिज़र्विंग थीं, तो कोई श्रीदेवी के साथ हुई नाइंसाफी को उठा रहा मुद्दा।
क्या माधुरी वाकई डिजर्व करती थीं वो अवॉर्ड या श्रीदेवी के साथ हुआ गलत?