₹40,000 में iPhone 13 – पुराना हीरा या पैसा बर्बाद?

iPhone 13 चार साल पुराना जरूर है, लेकिन क्या आज भी ये ₹40,000 में सबसे स्मार्ट डील है?

चार साल बाद भी iPhone 13 का क्रेज

2021 में लॉन्च हुआ iPhone 13, लेकिन 2025 में भी सेल्स में छाया हुआ है — कीमत सिर्फ ₹40,000

A15 चिप – अभी भी दमदार

A15 Bionic अब भी तेज़ है, कई मिड-रेंज एंड्रॉयड को पीछे छोड़ता है।

iOS 18 तक मिल रहा अपडेट

iPhone 13 में मिल रहा है लेटेस्ट iOS 18.5 – बिल्कुल नया एक्सपीरियंस।

₹40,000 में प्रीमियम फील

OLED डिस्प्ले, शानदार कैमरा, बैटरी सब टॉप क्लास – वो भी इस प्राइस में

Android vs iPhone 13 – कौन बेहतर?

कई मिड-रेंज एंड्रॉयड भी iPhone 13 की ब्रैंड वैल्यू और सॉफ्टवेयर सपोर्ट को मैच नहीं कर पाते।

फाइनल वर्डिक्ट – खरीदें या नहीं?

₹40,000 में नया या रिफर्बिश्ड iPhone 13 एक स्मार्ट इनवेस्टमेंट हो सकता है

Next Story