प्रभास की फिल्म से बाहर होने और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के विवादित बयान के बीच दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर ‘बैलेंस’ को लेकर कही दिलचस्प बात।
दीपिका को प्रभास की फिल्म ‘स्पिरिट’ से हटाया गया। वजह बताई जा रही है
दीपिका की जगह अब तृप्ति डिमरी को फिल्म में लिया गया है, और उसी दिन उनकी कास्टिंग भी अनाउंस की गई।
डायरेक्टर ने बिना नाम लिए आरोप लगाया कि कहानी लीक की गई और नई हीरोइन को नीचा दिखाया गया।
इवेंट में दीपिका ने कहा – "मैं तब कामयाब होती हूं, जब बैलेंस और ऑथेंटिक वर्जन मिल जाए।"
बताया गया कि दीपिका ने 8 घंटे की शिफ्ट और हाई सैलरी डिमांड की थी, जो टीम को मंज़ूर नहीं थी।
फैंस कर रहे हैं सवाल – क्या आगे जाकर दीपिका की वापसी होगी या ये फाइनल अलविदा था?