कप्तान अय्यर फूट पड़े! PBKS की हार पर बल्लेबाज़ों को सुनाई खरी-खोटी

IPL 2025 के क्वालीफायर में RCB से करारी हार के बाद PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी ही टीम के बल्लेबाज़ों पर गुस्सा निकाला।

PBKS का बुरा दिन

RCB ने क्वालीफायर में पंजाब को 8 विकेट से हराया। PBKS 14.1 ओवर में सिर्फ 101 रन पर सिमट गई।

श्रेयस अय्यर हुए आगबबूला

कप्तान अय्यर ने सीधे-सीधे बल्लेबाज़ों को जिम्मेदार ठहराया। कहा- "भूलने वाला दिन नहीं है।"

"बहाने नहीं चलेंगे" - अय्यर

श्रेयस बोले – "उछाल अलग थी, पर हम प्रोफेशनल हैं। बहाने नहीं बना सकते।"

RCB की शानदार एंट्री

RCB ने 10 ओवर में ही लक्ष्य चेज़ कर लिया और सीधे फाइनल में पहुंच गई।

PBKS को अब खेलने होंगे और मैच

अब पंजाब को क्वालीफायर 2 में मुंबई और गुजरात में से किसी एक से भिड़ना होगा।

“हमने युद्ध नहीं हारा” - अय्यर

कप्तान ने भरोसा जताया – "हमने लड़ाई हारी है, युद्ध नहीं। वापसी जरूर करेंगे!"

Next Story