IPL 2025 के क्वालीफायर में RCB से करारी हार के बाद PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी ही टीम के बल्लेबाज़ों पर गुस्सा निकाला।
RCB ने क्वालीफायर में पंजाब को 8 विकेट से हराया। PBKS 14.1 ओवर में सिर्फ 101 रन पर सिमट गई।
कप्तान अय्यर ने सीधे-सीधे बल्लेबाज़ों को जिम्मेदार ठहराया। कहा- "भूलने वाला दिन नहीं है।"
श्रेयस बोले – "उछाल अलग थी, पर हम प्रोफेशनल हैं। बहाने नहीं बना सकते।"
RCB ने 10 ओवर में ही लक्ष्य चेज़ कर लिया और सीधे फाइनल में पहुंच गई।
अब पंजाब को क्वालीफायर 2 में मुंबई और गुजरात में से किसी एक से भिड़ना होगा।
कप्तान ने भरोसा जताया – "हमने लड़ाई हारी है, युद्ध नहीं। वापसी जरूर करेंगे!"