कमल हासन के बयान से भड़का कर्नाटक – बैन की धमकी

“कन्नड़ तमिल से जन्मी है” – कमल हासन के इस बयान ने मचाया बवाल! विरोध-प्रदर्शन, फिल्म बैन की चेतावनी और KFCC की सख्ती

कमल हासन के बयान ने मचाया बवाल

“कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है” – ठग लाइफ के इवेंट में दिया ये बयान बना विवाद की जड़।

कर्नाटक में विरोध की लहर

बेंगलुरु, हुबली, बेलगावी में हासन के पोस्टर जलाए गए, संगठनों ने जताया गुस्सा।

KFCC ने दी माफी की डेडलाइन

कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने 30 मई तक माफी न मिलने पर बैन की चेतावनी दी।

मंत्री का सख्त बयान: "कोई कितना भी बड़ा हो..."

कर्नाटक के मंत्री ने चेताया – कन्नड़ भाषा के खिलाफ बयान बर्दाश्त नहीं होगा।

कमल हासन ने कहा – “अगर गलत हूं तो माफी मांगूंगा”

हासन ने कहा, “बात प्यार से कही, माफी तभी जब गलती हो।” माफ़ी से इनकार जारी।

‘ठग लाइफ’ की रिलीज पर मंडराया खतरा

5 जून को रिलीज़ होनी है कमल की फिल्म, लेकिन कर्नाटक में रिलीज़ पर संशय।

Next Story