भूल चूक माफ क्यों बनी सुपरहिट?

राजकुमार राव की नई फिल्म भूल चूक माफ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है

टाइमलूप + ट्विस्ट्स = सुपरहिट कहानी

भूल चूक माफ की कहानी टाइमलूप कॉमेडी है जिसमें ट्विस्ट्स की भरमार है।

राजकुमार राव एंड टीम का मास्टरक्लास

राजकुमार राव, वामिका गब्बी, संजय मिश्रा, सीमा पहवा जैसे स्टार्स ने दिल छू लेने वाली नैचुरल एक्टिंग से फैंस का दिल जीता।

लोकल टच बना कनेक्शन का पुल

भोजपुरी और बनारसी भाषा का शानदार इस्तेमाल फिल्म को ग्राउंडेड और रिलेटेबल बनाता है

मैडॉक फिल्म्स की गारंटी

दिनेश विजान का प्रोडक्शन हाउस लगातार हिट फिल्में दे रहा है। भूल चूक माफ भी उसी विजन का हिस्सा है

डायरेक्शन में था दम

करण शर्मा ने स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन दोनों को शानदार तरीके से हैंडल किया। क्लाइमेक्स ने दर्शकों को चौंका कर रख दिया।

कमाई भी शानदार, रिस्पॉन्स भी

₹50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने ₹60 करोड़ से ज्यादा कमा लिए! और ऑडियंस से मिल रहा है स्टैंडिंग ओवेशन।

Next Story