दीया मिर्जा की प्रेग्नेंसी एक खूबसूरत पल नहीं, बल्कि जानलेवा जंग थी। जानिए उनकी जिंदगी की सबसे दर्दनाक और ताकतभरी कहानी — जो हर मां को कर देगी भावुक।
प्रेग्नेंसी में दीया को जानलेवा बैक्टीरियल इन्फेक्शन हुआ — डॉक्टर से कहा, "मुझे नहीं, बस बच्चे को बचा लो।"
अपेंडिक्स की सर्जरी के बाद उनकी बॉडी में संक्रमण फैल गया, और प्लेसेंटा से ब्लीडिंग शुरू हो गई।
नवजात बेटे अव्यान की आंत में छेद था — उसे लाइफ सेविंग सर्जरी से गुजरना पड़ा।
दीया हफ्ते में सिर्फ दो बार बेटे से मिल पाती थीं, क्योंकि बच्चे को ICU में रखा गया था।
कोई नर्स बेटे को नहीं छू रही थी — दीया ने अकेले ही उसकी ड्रेसिंग की, हर घाव को संभाला।
जब अव्यान 3.5 किलो का हुआ, तब एक और सर्जरी से उसकी आंत ठीक हुई और दीया को मिला उनका ‘फाइटर’ बेटा।