खतरे में है 'खान युग'! क्या अब बॉलीवुड को अलविदा कह रहे हैं शाहरुख, सलमान और आमिर?

तीनों खानों की फिल्मों की संख्या घटती जा रही है… फैंस परेशान हैं, इंडस्ट्री भी टेंशन में! क्या सच में खत्म हो रहा है बॉलीवुड का सबसे ग्लैमरस दौर?

बॉलीवुड का 'खान' एरा खतरे में?

90s से 2020 तक राज करने वाले तीनों खानों की फिल्में अब गिनी-चुनी ही दिखती हैं… क्या आने वाला है सबसे मुश्किल दौर?

सलमान खान – स्टारडम VS स्ट्रगल

'सिकंदर' और 'टाइगर 3' जैसी फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाईं। 2024 में अब तक कोई बड़ी फिल्म नहीं

आमिर खान – वापसी की तैयारी, लेकिन कब?

'लाल सिंह चड्ढा' के बाद लंबा ब्रेक! अब ‘सितारे ज़मीन पर 2’ और ‘दादा साहेब फाल्के बायोपिक’ में नजर आएंगे।

शाहरुख खान – हिट तो हैं, लेकिन Rare

‘पठान’ और ‘जवान’ ब्लॉकबस्टर रहीं, लेकिन अब सिर्फ 'King' पाइपलाइन में है… वो भी बेटी के साथ!

क्या रणबीर-अजय बनेंगे नए पोस्टर बॉय?

जहां खान तिकड़ी धीमी हो रही है, वहीं रणबीर-अजय की अपकमिंग फिल्मों की लाइन लंबी है

बॉलीवुड को चाहिए नया रफ्तार

अगर खान तिकड़ी ने फिल्मों की संख्या नहीं बढ़ाई, तो बॉलीवुड की बॉक्स ऑफिस ग्रोथ रुक सकती है

Next Story