तीनों खानों की फिल्मों की संख्या घटती जा रही है… फैंस परेशान हैं, इंडस्ट्री भी टेंशन में! क्या सच में खत्म हो रहा है बॉलीवुड का सबसे ग्लैमरस दौर?
90s से 2020 तक राज करने वाले तीनों खानों की फिल्में अब गिनी-चुनी ही दिखती हैं… क्या आने वाला है सबसे मुश्किल दौर?
'सिकंदर' और 'टाइगर 3' जैसी फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाईं। 2024 में अब तक कोई बड़ी फिल्म नहीं
'लाल सिंह चड्ढा' के बाद लंबा ब्रेक! अब ‘सितारे ज़मीन पर 2’ और ‘दादा साहेब फाल्के बायोपिक’ में नजर आएंगे।
‘पठान’ और ‘जवान’ ब्लॉकबस्टर रहीं, लेकिन अब सिर्फ 'King' पाइपलाइन में है… वो भी बेटी के साथ!
जहां खान तिकड़ी धीमी हो रही है, वहीं रणबीर-अजय की अपकमिंग फिल्मों की लाइन लंबी है
अगर खान तिकड़ी ने फिल्मों की संख्या नहीं बढ़ाई, तो बॉलीवुड की बॉक्स ऑफिस ग्रोथ रुक सकती है