शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा की नई जोड़ी अब टीवी पर प्यार की नई परिभाषा लिखने को तैयार है। जानिए कब और कैसे शुरू होगा ये नया चैप्टर।
शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
"बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4" का प्रीमियर 16 जून से रात 8:30 बजे होगा, Sony TV और SonyLIV पर।
हर्षद ने शर्टलेस एंट्री की, टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट की और लड़कियां हो गईं फिदा
शिवांगी की जलन दिखी जब लड़कियों ने ऋषभ को घेर लिया — मजेदार ट्विस्ट
कहानी एक ऐसे पति की जो अपनी बीवी को खुश रखने का कोड जानता है – दिलचस्प
सोशल मीडिया पर फैंस का एक्साइटमेंट टॉप लेवल पर है — कमेंट्स में उमड़ी खुशी।