रामायण की शूटिंग के बीच रणबीर कपूर का क्लीन शेव और लीन बॉडी वाला नया अवतार वायरल हो गया है। देखिए उनके नए लुक की खास झलक
रणबीर कपूर पहली बार पौराणिक किरदार निभा रहे हैं — भगवान राम का रोल निभाते दिखेंगे फिल्म ‘रामायण’ में।
5 जून की शाम रणबीर कपूर को क्लीन शेव और लीन बॉडी में मुंबई में स्पॉट किया गया।
फैंस को रणबीर का यह ट्रांसफॉर्मेशन बेहद पसंद आ रहा है। उनका नया अवतार बना इंटरनेट सेंसेशन।
रणबीर के वायरल लुक पर सोशल मीडिया भरा पड़ा है तारीफों से — हार्ट्स और फायर इमोजी की बाढ़
रामायण दो पार्ट में बनेगी — पहला पार्ट 2026 की दीवाली पर और दूसरा 2027 में आएगा।
रामायण के बाद रणबीर दिखेंगे ‘एनिमल पार्क’ में — डार्क, इंटेंस और एकदम अलग अवतार