अकेलापन हुआ पुराना! WhatsApp ला रहा है नया AI फीचर, जिससे आप बना सकेंगे एक ऐसा चैटबॉट जो होगा आपका पर्सनल वर्चुअल साथी।
Meta ला रहा है WhatsApp में AI चैटबॉट बनाने का फीचर, जो बन सकता है आपका पर्सनल वर्चुअल साथी।
आप तय करेंगे उसका स्वभाव — शांति से बोलने वाला, जोश से भरा मोटिवेटर या पढ़ाई में मदद करने वाला स्टडी बडी
1,000 अक्षरों में बताएं कि आपका AI कैसा हो, क्या बोले, किस टोन में बात करे और उसका मकसद क्या हो।
आप अपने AI दोस्त का अवतार खुद चुन सकते हैं — चाहे फोटो अपलोड करें या AI से बनवाएं।
आप इस AI को सिर्फ अपने लिए रख सकते हैं या चाहें तो दोस्तों से भी शेयर कर सकते हैं — जैसे स्टडी बडी या मोटिवेशनल कोच।
यह फीचर अभी बीटा टेस्टिंग में है और जल्द ही सभी यूज़र्स के लिए WhatsApp पर उपलब्ध होगा।