Bigg Boss 19 का बज़ शुरू हो चुका है और इस बार चर्चा में हैं टीवी की ग्लैमरस एक्ट्रेस कनिका मान। क्या वो बनेंगी सलमान खान के शो की अगली कंटेस्टेंट?
सलमान खान का शो एक बार फिर लौटने वाला है और इस बार हो सकती है धमाकेदार शुरुआत जुलाई के अंत में
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवी एक्ट्रेस कनिका मान को बिग बॉस 19 में एंट्री का ऑफर मिला है
ये पहली बार नहीं है, सीजन 18 में भी कनिका का नाम बिग बॉस से जुड़ चुका है
न कनिका ने कुछ कहा, न मेकर्स ने – लेकिन चर्चा तेज़ है
बता दें, बिग बॉस 18 का खिताब करणवीर मेहरा ने जीता था
अगर कनिका मान आईं बिग बॉस में, तो मनोरंजन और ड्रामा डबल होने वाला है