Father's Day पर पापा को दें ट्रैवल सरप्राइज! घूम आएं इंडिया की ये 5 बेमिसाल जगहें

इस फादर्स डे पर केवल गिफ्ट नहीं, पापा को दीजिए यादों की एक खूबसूरत ट्रिप! इन 5 शांत और दिल जीतने वाली जगहों पर घूम आइए और बना दीजिए ये दिन हमेशा के लिए खास।

ऋषिकेश शांति और अध्यात्म का संगम

अगर पापा को अध्यात्म और गंगा दर्शन पसंद हैं, तो ऋषिकेश उन्हें जरूर सुकून देगा।

मनाली: ठंडक और ताजगी का डोज

गर्मी से राहत और नेचर के बीच वक्त बिताने के लिए मनाली एकदम परफेक्ट जगह है।

चकराता शांति का असली ठिकाना

कम भीड़भाड़ और ज्यादा नेचुरल ब्यूटी चाहिए? तो चकराता ट्राय कीजिए।

नासिक आध्यात्मिक यात्रा के लिए बेस्ट

त्र्यंबकेश्वर और शिरडी जैसे तीर्थस्थलों की शांति में पापा का दिल बस जाएगा।

ऊटी नेचर लवर्स के लिए परफेक्ट पिक

हरे-भरे पहाड़, बोटिंग और खूबसूरत नज़ारे – ऊटी में मिलेगा सुकून और ठंडक।

इस Father's Day दें सबसे यादगार गिफ्ट

टिकट बुक कर लीजिए आज ही – और बना दीजिए पापा का दिन, अल्टीमेटली स्पेशल

Next Story