हिना खान की सीक्रेट शादी ने सबको चौंका दिया था। अब हनीमून के दौरान ही उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ा! क्या है पूरा मामला?
हिना खान ने 4 जून को रॉकी जायसवाल संग रजिस्टर्ड शादी की। 13 साल की डेटिंग के बाद शादी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया।
शादी के बाद कपल रेगिस्तान में सनसेट एंजॉय करता नजर आया। रॉकी ने लिखा – "यूनिवर्स हमारा प्यार और बढ़ाए।"
हनीमून पर रहते हुए ही हिना को दांत में तेज़ दर्द हुआ और उन्हें डेंटिस्ट के क्लिनिक जाना पड़ा।
हिना ने इंस्टा स्टोरी में लिखा – “दुल्हन के दांत में दर्द है!” – फैंस हुए चिंतित, भेजा ढेर सारा प्यार।
हिना खान को स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है। वो इलाज करवा रही हैं और सोशल मीडिया पर पॉजिटिव अपडेट्स दे रही हैं।
हिना का शादी लुक बेहद सिंपल था – साड़ी, हल्का मेकअप और प्यारी सी मेहंदी, जिसे वो प्यार से फ्लॉन्ट कर रही हैं।