सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अब सोनम बाजवा! 28 साल बाद लौट रही देशभक्ति से भरी 'बॉर्डर 2' फिल्म में दिखेगा नया जोश और नई स्टारकास्ट।
1997 की आइकॉनिक फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल Border 2 अब पूरी नई स्टारकास्ट के साथ लौट रहा है।
इस बार बॉर्डर पर लड़ेंगे वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे नए चेहरे।
फिल्म से सोनम बाजवा की एंट्री हो चुकी है, जो निभाएंगी एक मजबूत पंजाबी लड़की का रोल।
दिलजीत और सोनम की जोड़ी पहले भी सुपरहिट रही है, और अब बॉर्डर 2 में साथ दिखेंगे।
फिल्म में फिर सुनाई देगा 'संदेसे आते हैं' – इस बार अरिजीत और सोनू की आवाज़ में
Border 2 रिलीज़ होगी 23 जनवरी 2026 को, देशभक्ति के साथ होगा बॉक्स ऑफिस ब्लास्ट।